ग्राफिक एरा में कॉर्पोरेट ट्रेनिंग कार्यशाला, राज्य सरकार के अधिकारियों को दी सोशल मीडिया की अहम जानकारी
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में कॉर्पोरेट ट्रेनिंग कार्यशाला के पहले दिन आज विशेषज्ञों ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग के साथ-साथ उनसे जुड़ी गाइडलाइंस की भी जानकारी दी।
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में कॉर्पोरेट ट्रेनिंग कार्यशाला के पहले दिन आज विशेषज्ञों ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग के साथ-साथ उनसे जुड़ी गाइडलाइंस की भी जानकारी दी। मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के रूप में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) संजय जसोला ने किया।डॉक्टर जसोला ने कहा कि सोशल मीडिया की उपयोगिता से सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली से आम आदमी और बेहतर तरीके से जुड़ सकता है। सरकारी विभागों द्वारा बनाई गई पॉलिसीज को आम आदमी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बेहतर ढंग से समझ पाएगा और इससे समाज और सरकार के बीच में पारदर्शिता बढ़ेगी ।
कार्यशाला के पहले सत्र में प्रोफेसर श्याम कापड़ी ने कहा कि सरकारी विभागों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का चयन सोच समझ कर करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विभागों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ऑडियंस बेस और इसके आधार पर ही उनका चयन करना चाहिए । सत्र में प्रोफेसर ओम दीप गुप्ता ने सरकार द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग से जुड़ी भारत सरकार की गाइडलाइंस पर प्रकाश डाला।
इस कार्यशाला में विशेषज्ञ शिक्षक, उद्योग वित्त, सिंचाई, लोक निर्माण, वन विभाग, सिडकुल, एमडीडीए, स्वास्थ्य आदि विभाग प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम में मैनेजमेंट विभाग के डीन प्रोफेसर डॉ विशाल सागर, डा. हिमांशू करगेती मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्वेता चौहान ने किया।




