Coronavirus: देहरादून, पौड़ी के कोटद्वार व लक्ष्मणझूला के साथ नैनीताल के तीन शहरों में एक सप्ताह तक कर्फ्यू, आज मिले 4368 संक्रमित
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। रविवार को 4368 नए केस दर्ज किए गए और 44 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई। 25 अप्रैल की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 1748 लोग स्वस्थ हुए और वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 35864 हो गई है। इससे पहले शनिवार 24 अप्रैल को 5084 नए संक्रमित मिले थे और 81 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। बढ़ते मामलों के बीच देेहरादून में कल 26 अप्रैल की शाम से एक सप्ताह तक कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई। नैनीताल जिले में नगर निगम हल्द्वानी, नगर पालिका रामनगर में भी 26 अप्रैल की शाम सात बजे से तीन मई की सुबह तक कर्फ्यू लगा दिया है। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने भी पौड़ी के कोटद्वार व लक्ष्मणझूला में सोमवार 26 अप्रैल शाम 7 बजे से 3 मई सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं। कर्फ्यू वाले सभी शहरों में 26 की शाम पांच बजे तक बाजार खुले रहेंगे। इसके बाद सात बजे से नाइट कर्फ्यू पूरे प्रदेश में है। ऐसे में इन शहरों में 26 की शाम से तीन मई की सुबह तक कर्फ्यू रहेगा।
देहरादून में एक सप्ताह का कर्फ्यू
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है कि देहरादून नगर निगम, ऋषिकेश, छावनी परिषद गढ़ी कैंट और क्लेमेंटाउन क्षेत्र में 26 अप्रैल की शाम सात बजे से तीन मई सुबह पांच बजे तक पूर्णतया कोविड कर्फ्यू रहेगा।
ये हैं नियम
-इस दौरान निजी वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
-कोरोना कर्फ्यू अवधि में निम्नवत सेवाओं से जुड़े दुकान व वाहनो को सशर्त छूट निम्न प्रकार से रहेगी। फल, सब्जी की दुकाने, डेरी, बेकरी, मीट-मछली (वैध लाईसेंसधारी) की दुकाने, राशन की दुकाने, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकाने तथा पशु चारा की दुकाने अपराह्न चार बजे तक ही खुली रह सकेंगी।
-पेट्रोल पम्प व गैस आपूर्ति तथा दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेंगी।
-आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों तथा सरकारी वाहनो को केवल ड्यूटी के लिए आवागमन में छूट होगी।
-हवाई जहाज, ट्रेन तथा बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट होगी।
-शादी और संबन्धित समारोहों में प्रवेश करने के लिए बैंकेट हॉल/समुदायिक हॉल और विवाह समारोहों से संबंधित व्यक्तियों/वाहनों की आवाजाही के लिए प्रतिबन्धों के साथ छूट रहेगी। समारोह स्थल पर 50 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नही हो सकेंगे।
-सर्वजनिक हित के निर्माण कार्य चलते रहेंगे। तथा इनसे जुड़े हुए कार्मिक एवं मजदूरो तथा निर्माण सामग्री के वाहनो को आवागमन में छूट रहेगी।
-औद्योगिक इकाईयो, तथा इनके वाहन व कार्मिको को आने-जाने की छूट होगी।
-रेस्टोरेन्ट तथा मिठाई की दुकानों से होम डिलवरी में छूट रहेगी।
– शव यात्रा से संबंधित वाहनो को छूट रहेगी तथा अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्ति सम्मलित नहीं हो सकेंगे।
-सरकार तथा राज्य सरकार के अधीन समस्त शासकीय तथा प्रशासकीय कार्यालय (आवश्यक सेवा के कार्यालयों को छोड़कर) बन्द रहेंगे।
-मालवाहक वाहनों के आवागमन में छूट रहेगी।
– वास्तविक रूप से चिकित्सालय उपचार हेतु जाने वाले व्यक्तियों के वाहनों को आवागमन में छूट होगी।
-कोविड-19 जांच एवं टीकाकरण हेतु निकटवर्ती केन्द्र तक आवागमन की छूट होगी।
-पोस्ट ऑफिस तथा बैंक यथा समय खुले रखेंगे।
-दिनांक 26.04.2021 को बाजार सांय 5 बजे तक खुले रहेंगे तथा सांय 7 बजे से पूर्व की भांति रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा।
-जनपद देहरादून के अन्य स्थान पर पूर्व आदेश लागू रहेंगे।
सरकार के कदम
उत्तराखंड में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 163 हो गई है। यहां लॉकडाउन है। शादी, धार्मिक, सामाजिक आयोजन में 50 लोग ही एकत्र हो सकते हैं। बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वालों को अब रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। जिलाधिकारी अपने विवेक से लॉकडाउन लगा सकते हैं। साथ ही रविवाार को आज संपूर्ण राज्य में कोविड कर्फ्यू है। वहीं, हर शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। टीकारण की बात करें तो आज 523 केंद्रो में 20990 लोगों को टीके लगाए गए। वहीं, देहरादून के साथ ही नैनीताल के तीन शहरों में एक सप्ताह के लिए 26 अप्रैल की शाम से कर्फ्यू लगाया जा रहा है।
कुल संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार
उत्तराखंड में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 151801 पहुंच गया है। इनमें 110664 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 2146 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। रविवार को सर्वाधिक 1670 संक्रमित देहरादून जिले से मिले। हरिद्वार में 1144, नैनीताल में 438, पौड़ी में 390, उधमसिंह नगर में 200, टिहरी गढ़वाल में 110, चंपावत में 100 संक्रमित मिले।
163 स्थानों पर लॉकडाउन
लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे स्थानों में पूरी तरह से लॉकडाउन है। वहां सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियों के साथ ही स्कूल व बैंक आदि बंद किए जा रहे हैं। लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार से एक सदस्य ही आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जा सकता है। ऐसे क्षेत्रों में देहरादून में 60, हरिद्वार में 10, नैनीताल में 41, पौड़ी में चार, उत्तरकाशी में 16, उधमसिंह नगर में 15, चंपावत में 11, चमोली में एक, टिहरी में चार, रुद्रप्रयाग में एक कंटेनमेंट जोन हैं।
हेमकुंड यात्रा स्थगित
सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इस बार हेमकुंड साहिब में गुरुद्वारा के कपाट खोलने की तिथि 10 मई को नियत थी। हालांकि हर साल हेमकुंड साहिब के कपाट एक जून को खोले जाते थे। इस बार उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत के अनुरोध पर कपाट पहले खोलने का फैसला लिया गया था। इसे अब स्थगित कर दिया गया। पिछले साल भी कोरोनाकाल के चलते हेमकुंड साहिब की यात्रा मात्र 36 दिन चली थी। हर दिन नए संक्रमितों का आंकड़ा पांच हजार के आसपास निकल रहा है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने 10 मई से शुरू होने वाली यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया है। यात्रा शुरू होने की अगली तारीख के बारे में अभी फैसला नहीं लिया गया है। सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब परिसर मे ही हिंदुओं की आस्था का केंद्र लोकपाल लक्ष्मण मंदिर भी है। दोनों के कपाट एकसाथ खुलते और बंद किए जाते हैं।
लोगों को खरीददारी की दी गई राहत
अन्य दिनों में उत्तराखंड के बाजार दोपहर दो बजे से बंद हो रहे हैं। अब देहरादून, कोटद्वार, लक्ष्मणझूला, हल्द्वानी, रामनगर में कल शाम से एक सप्ताह तक कर्फ्यू घोषित किया गया है। इसके मद्देनजर लोगों को आवश्यक सामग्री की खरीददारी का भी मौका दिया गया है। ऐसे में कल इन शहरों में 26 अप्रैल को दोपहर दो बजे की बजाय शाम पांच बजे से बाजार बंद हो जाएंगे।
अब पोर्टल में मिलेगी कोविड टेस्ट रिपोर्ट
कोविड-19 covid19.uk.gov.in पोर्टल पर कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त करने की सुविधा अब फिर से शुरू कर दी गई है। ये सुविधा पहले चालू थी, जो गत दिनों में तकनीकी खराबी होने के कारण बाधित हो गई थी। यह सुविधा पुनः सुचारु हो गई है। अब काईे भी व्यक्ति अपनी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट उक्त पोर्टल कोविड-19 covid19.uk.gov.in से आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकता है।
इस पोर्टल पर वर्तमान में 14 अप्रैल 2021 के बाद की सभी रिपोर्ट उपलब्ध हैं, जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसी पोर्टल covid19.uk.gov.in पर नजदीकी सैंपल कलेक्शन सेंटर की भी जानकारी उपलब्ध है। जहां पर कोई भी व्यक्ति कोविड-19 की जांच हेतु अपना सैंपल दे सकते हैं।
10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की स्थगित
उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा से संबंधित शासनादेश जारी कर दिया गया। ये परीक्षा चार मई 2021 से शुरू होनी थी। शिक्षा सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम के आदेश के मुताबिक 10वीं की परीक्षा निरस्त कर दी गई। छात्रों को अगली कक्षा में जाने के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद अंकों के मानदंड तैयार करेगा। यदि कोई विद्यार्थी परिषद की ओर से तैयार मानदंड से संतुष्ट नहीं होता तो जब भी परिषद की परीक्षा होगी तो वह उसमें बैठ सकता है। वहीं, 12 वीं की परीक्षा स्थगित की गई है। इसके लिए एक जून 2021 को वस्तुस्थिति का अवलोकन करने के बाद तिथि की घोषणा की जाएगी।
शिक्षकों को विद्यालय नहीं बुलाएगा प्रबंधन
शिक्षा सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम ने सभी स्कूल प्रबंधनों को आगाह किया है कि शिक्षकों को आनलाइन क्लास लेने के नाम पर विद्यालयों में नहीं बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व के आदेश के मुताबिक समस्त शिक्षण संस्थाओं को बंद करने के आदेश दिए गए थे। इसके बावजूद आनलाइन क्लास लेने के नाम पर शिक्षकों को विद्यालय बुलाने की शिकायतें आ रही हैं। जो कि कोविड-19 के अंतर्गत दिशा निर्देशों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को घर से ही क्लास लेने की व्यवस्थाएं विद्यालय प्रबंधन को सुनिश्चित करनी चाहिए।
विद्यालय बंद की अवधि में मात्र शिक्षण शुल्क ही वसूला जाएगा
उत्तराखंड के शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने स्कूलों की ओर से वसूले जा रहे शुल्क पर स्पष्ट किया कि आनलाइन व अन्य संचार माध्यमों से शिक्षण कार्य कर रहे स्कूल मात्र शिक्षण शुल्क (ट्यूशन फीस) ही लेंगे। शुल्क जमा करने में असमर्थ अभिभावक कारणों का उल्लेख करते हुए शुल्क जमा करनें अतिरिक्त समय देने का अनुरोध कर सकते हैं। शुल्क विलंब में छात्रों को बाहर नहीं किया जाएगा। विद्यालयों के बंद रहने की अवधि में सरकारी, अर्द्धसरकारी अधिकारी और कर्मचारी नियमित रूप से वेतन प्राप्त करने एवं उनकी आजीविका में किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव न पड़ने के कारण निर्धारित रूप से शिक्षण शुल्क जमा कराएंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।