कोरोनावायरसः मदद को बढ़ रहे हैं हाथ, देहरादून में 22 युवाओं ने किया रक्तदान
कोविड हेल्प सेंटर उत्तराखंड ने गुरुवार 27 मई को तामीर ग्रुप से सहयोग से रक्दान शिविर लगाया। इस दौरान देहरादून में आइएमए में 22 युवाओं ने रक्तदान किया।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से निरंतर मदद की जा रही है। कोविड हेल्प सेंटर उत्तराखंड ने गुरुवार 27 मई को तामीर ग्रुप से सहयोग से रक्दान शिविर लगाया। इस दौरान देहरादून में आइएमए में 22 युवाओं ने रक्तदान किया। गौरतलब है कि संस्था के सदस्य कोरोनाकाल में लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। समूह की ओर से प्रदेश में कोरोनाग्रस्त मरीजों को ऑक्सीजन सिलिंडर, बेड, आइसीयू, वेंटिलेटर, दवा आदि का सहयोग किया जा रहा है। साथ ही प्लाज्मा उपलब्धता में भी इस ग्रुप के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। हालांकि अब नई गाइडलाइन के अनुसार कोरोना मरीज को प्लाज्मा देना अनुपयोगी करार दिया गया है।
कोविड हेल्प सेंटर के सह संस्थापक अभिनव थापर ने बताया कि कोरोना की महामारी के दृष्टिगत मरीजों को रक्त व ब्लड प्लेटलेट्स की उपचार के दौरान आवश्यकता पड़ रही है। इसके लिए आज सम्पूर्ण लॉकडाउन होने के बावजूद कई लोगो ने इस रक्तदान कैंप में अपना सहयोग दिया।
आइएमए के पब्लिक रिलेशन मैनेजर कमल साहू के मुताबिक कुछ का हीमोग्लोबिंग कम आने, नसों के न मिलने के कारण वे रक्तदान नहीं कर सके। इसके बावजूद 22 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्दान शिविर में अभिनव थापर, विजयपाल रावत, अर्पण चक्रवर्ती, संदीप चमोली, विनीत यादव, श्वेता सिंह, शिवानी सिंह, मनीत मदान, अग्रान्शु ग्रोवर, अंजली, आदि ने अपना सहयोग दिया।




