भारत में कोरोना के नए मामलों में आई कमी, उत्तराखंड में मामूली बढ़ोत्तरी

पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में बुधवार दो मार्च को कोरोना के 7554 नए केस और 223 लोगों की मौत, मंगलवार एक मार्च को कोविड-19 के 6915 नए केस और 180 लोगों की मौत, सोमवार 28 फरवरी को कोविड-19 के 8013 नए केस और 119 लोगों की मौत, रविवार 27 फरवरी को कोविड-19 के 10273 नए मामले और 243 लोगों की मौत, शनिवार 26 को कोविड-19 के 11499 नए केस और 255 लोगों की मौत, शुक्रवार 25 फरवरी को कोविड-19 के 13166 नए केस और 302 लोगों की मौत, गुरुवार 24 फरवरी को कोविड-19 के 14148 नए केस और 302 लोगों की मौत, बुधवार 23 फरवरी को कोविड-19 के 15102 नए केस और 278 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में एक की मौत
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या मे मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं, एक दिन राहत के बाद फिर एक मरीज की मौत हुई। बुधवार दो मार्च की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 65 नए संक्रमित मिले और एक मरीज की मौत हुई। एक दिन पहले मंगलवार एक मार्च को 47 नए संक्रमित मिले थे और किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार को 685 केंद्रों में 9319 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। ये संख्या काफी कम है।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.03.02 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7684 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 91462 हो गई है। इनमें से 87145 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 130 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 859 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7684 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 266 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.28 फीसद है। इस अवधि में रिकवरी दर 95.28 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।