जिला क्रिकेट लीग पर कोरोना का साया, आगामी मैच स्थगित, आज चार मैच में लगे दो शतक
देहरादून में जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित की जा रही 73वीं जिला क्रिकेट लीग में कोरोना का साया पड़ गया। बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर कल से लीग को स्थगित कर दिया गया।

देहरादून में जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित की जा रही 73वीं जिला क्रिकेट लीग में कोरोना का साया पड़ गया। बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर कल से लीग को स्थगित कर दिया गया। शुक्रवार 16 अप्रैल को चार मैच हुए। इनमें दो शतक लगे। इन मैच में रामराज क्रिकेट एकेडमी, दीप बौंठियाल क्रिकेट एकेडमी, द्रोणा स्पोर्ट्स क्लब, गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी ने अपने अपने मुकाबले जीत लिए। आज लगे तो शतक में एक द्रोणा स्पोर्ट्स के नवीन सिंह नेगी ने 133, गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के विशाल कश्यप ने 118 रन बनाए।
मैच रैफरी का सख्त रुख
बी डीविजन के जीएसआर मैदान में हुए द्रोणा स्पोर्ट्स और दून माइटी स्पोर्ट्स के बीच हुए मैच में दोनों टीम समय पर मैदान में नहीं पहुंची। इस पर दोनों टीम के पांच पांच ओवर कम कर दिए गए। मैच रैफरी आशीष पंवार ने दून माइटी के खिलाड़ी करन चौपड़ा को दो मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया। वह मैच के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था।
लो स्कोरिंग मैच में रामराज एकेडमी की जीत

दीप बौंठियाल एकेडमी की 146 रन से जीत

नवीन के शतक से द्रोणा स्पोर्ट्स की जीत

आदित्य सेठी की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी काम नहीं आई और राव क्लब हारा






