देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के नए संक्रमित तीन लाख के पार, उत्तराखंड में सात की मौत
भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार चल रही है। ये लगातार चौथा दिन है, जब नए संक्रमितों के आंकड़े ने तीन लाख को पार किया। वहीं, उत्तराखंड में कोरोना से सात लोगों की मोत हुई। रविवार 23 जनवरी की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 333533 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 525 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 39237264 हो गई है। अब तक देश में कोरोना से 489409 लोगों की मौत हो चुकी है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2187205 हो गई है। रिकवरी रेट अब घटकर 93.18 फीसदी पर आ गया है। हालांकि पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 259168 मरीज ठीक हुए हैं, जो नए मरीजों की संख्या से कम है। अब तक देशभर में कुल 36560650 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।
पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में शनिवार 22 जनवरी को कोरोना के 337704 नए केस और 488 लोगों की मौत, शुक्रवार 21 जनवरी को कोरोना के 347254 नए मामले और 703 मरीजों की मौत, गुरुवार 20 जनवरी को कोरोना के 317532 नए केस और 491 मरीजों की मौत, बुधवार 19 जनवरी को कोरोना वायरस के 282970 नए केस और 441 लोगों की मौत, मंगलवार 18 जनवरी को कोरोना के 238018 लाख केस और 310 मरीजों की मौत, सोमवार 17 जनवरी को कोरोना के 258089 नए मामले और 385 लोगों की मौत, रविवार 16 जनवरी को कोरोना वायरस के 271202 केस और 314 मौत हुई थी।
उत्तराखंड में एक्टिव केस 28 हजार के पार
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। एक बार फिर से नए संक्रमितों में मामूली कमी दर्ज की गई। वहीं, मौत के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। शनिवार 22 जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 4759 नए केस दर्ज किए गए। इस अवधि में सात लोगों की कोरोना से जान चली गई। इस दिन पहले शुक्रवार 21 जनवरी को कोरोना के 4964 नए संक्रमित मिले थे और आठ लोगों की मौत हुई थी। उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शनिवार को 1032 केंद्रों में 33337 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.22 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7475 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 396674 हो गई है। इनमें से 352076 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 2712 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 28907 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7475 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 1.88 फीसद है। रिकवरी रेट 88.76 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।





