ब्रिटन में कोरोना के नए रूप से हड़कंप, भारत सहित कई देशों ने रोकी फ्लाइट, बिट्रेन में सख्त लॉकडाउन
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार स्ट्रेन से संक्रमण की दर अचानक से बढ़ गई है। इसे देखते हुए रविवार से सख्त पाबंदियों के साथ लॉकडाउन लागू किया गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ने से बेल्जियम और नीदरलैंड ने रविवार को यूके से उड़ानें निलंबित कर दीं है। भारत ने भी ब्रिटेन की फ्लाइट 31 दिसंबर तक रोक दी है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस नया स्ट्रेन मिलने और अचानक से उसके मामलों में बढ़ोतरी होने से भारत में भी स्वास्थ्य मन्त्रालय की चिंता बढ़ गई है। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस का नया प्रकार ब्रिटेन में संक्रमण को तेजी से फैलाने के लिए जिम्मेदार है। ब्रिटेन की सरकार की ओर से नए प्रकार के वायरस के नियत्रंण से बाहर होने की चेतावनी जारी करने के बाद यूरोपीय यूनियन के कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उडानों पर रोक लगा दी है।
कोरोना वायरस ने नए खतरनाक रूप के खतरे को भांपते हुए जर्मन सरकार ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों पर रोक लगाने पर विचार कर रही है। जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री के सूत्रों ने जानकारी दी। वहीं, बेल्जियम और नीदरलैंड पहले ही ब्रिटेन से विमान और ट्रेन सेवा रोक चुके हैं। ब्रिटेन ने खुद माना है कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने कहर बरपाना शुरू करदिया है। नीदरलैंड ने रविवार से ब्रिटेन के लिए सभी यात्री उड़ानों पर रोक लगा दी है। बेल्जियम पहले यह निर्णय कर चुका है।
भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर लगाई रोक
भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी हैं। कोरोना का ब्रिटेन में नया और खतरनाक स्ट्रेन आने के बाद भारत की तरफ से यह कदम उठाया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से यह कहा गया कि ब्रिटेन में पैदा हुए मौजूदा हालात को देखते हुए भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स को 23 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 की रात 11 बजकर 59 मिनट तक रोक लगाने का फैसला किया है। ब्रिटेन से भारत आने वाली उड़ानों में सवार यात्रियों को विमान उतरने के बाद हवाई अड्डे पर अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बोले-सरकार सतर्क
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) के संक्रमण को लेकर चिंताओं के बीच कहा कि सरकार सतर्क है और घबराने की आवश्यकता नहीं है। हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार ने पिछले एक साल में हर वह काम किया है, जो कोविड-19 से निपटने के लिए महत्वपूर्ण था। उन्होंने कोरोना वायरस के नए स्वरूप के संक्रमण को लेकर चिंताओं और ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध की मांग के संबंध में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि-मैं कहना चाहूंगा कि ये काल्पनिक स्थितियां हैं, ये काल्पनिक बातें है, ये काल्पनिक चिंताएं हैं… अपने आप को इससे दूर रखें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।