चीन में फिर से कोरोना का बड़ा हमला, एक दिन में 40 हजार के करीब नए संक्रमित

आयातित संक्रमणों को छोड़कर, चीन ने 39506 नए स्थानीय मामले दर्ज किए। इनमें से 3,648 रोगसूचक और 35,858 स्पर्शोन्मुख थे, जो एक दिन पहले 34,909 थे। एक दिन पहले एक मौत हुई थी। इससे मरने वालों की कुल संख्या 5,233 हो गई। 26 नवंबर तक चीन ने लक्षणों के साथ 307,802 मामलों की पुष्टि की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह तब है जब, बीजिंग की सख्त जीरो कोविड पॉलिसी के तहत, महामारी के हल्के प्रकोप पर भी पूरे शहर को बंद कर दिया जाता है। संक्रमित रोगियों के संपर्क में आने वाले को सख्ती से क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाता है। जीरो कोविड पॉलिसी के कारण चीन में काफी आक्रोश भी है। नतीजतन, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी दिखने लगी है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।