कोरोना वैक्सीनः नहीं लगेगी सुई, ना ही मुंह से निकलेगा ऊई, नाक वाली वैक्सीन को मंजूरी, देशभर में होगी मॉक ड्रिल
पिछले आठ महीनों में भारत में मामलों में लगातार गिरावट देखी गई है। पॉजिटिविटी सिर्फ 0.14 फीसद थी। 4 केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों में कोई सक्रिय मामले नहीं हैं। मास्क फिलहाल एडवाइजरी के तौर पर ही रहेगा और शनिवार से सभी एयरपोर्ट्स पर रैंडम सैंपलिंग शुरू हो जाएगी। रैंडम सैंपलिंग के लिए यात्री से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और स्वास्थ्य मंत्रालय इसका खर्च खुद उठाएगा। सूत्रों के अनुसार एयरलाइन रैंडम ढंग से 2 फीसद यात्रियों की पहचान करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे पर देखिए)
मंत्रालय ने आज कहा कि एक प्रवृत्ति रही है कि COVID चीन, कोरिया, ब्राजील से फैलना शुरू होता है और फिर दक्षिण एशिया में आता है। यह 20-35 दिनों में भारत पहुंच गया है। हमें सतर्क रहना होगा। शोधकर्ताओं का हवाला देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कमजोर टीकों, कम टीकाकरण, प्राकृतिक प्रतिरक्षा की कमी और प्रतिबंधों को अचानक खत्म के कारण प्रकोप बढ़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया दुनिया के कुछ हिस्सों में बढ़ते कोविड मामलों को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ आज ही वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बैठक करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।