उत्तराखंड में कोरोना टीका उत्सवः पहले दिन कई केंद्रों में ताले, अब आई वैक्सीन की नई खेप, कल से होगी अभियान की शुरूआत

कोरोना के टीका उत्सव के पहले दिन उत्तराखंड के अधिकांश टीकाकरण केंद्रों में ताले लगे हुए हैं। जहां बची खुची वैक्सीन है, वहां टीके लग रहे हैं। अब आज रविवार 11 अप्रैल की सुबह कोरोना वैक्सीन की नई खेप उत्तराखंड पहुंच गई है। कल तक इसे सभी केंद्रों में पहुंचा दिया जाएगा। तब यहां टीकाकरण उत्सव की शुरूआत होगी।
ये है टीका उत्सव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आठ अप्रैल को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में टेस्टिंग और ट्रेसिंग पर जोर दिया था। वहीं, ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने की बात कही। उन्होंने मीटिंग में मौजूद सभी मुख्यमंत्रियों से कहा था कि हम 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले के जन्मदिवस से लेकर 14 अप्रैल, बाबा साहब आंबेडकर के जन्मदिन तक देश में ‘टीका उत्सव’ मना सकते हैं।
वैक्सीन की कमी से केंद्रों में लग रहे ताले
कोरोना की वैक्सीन की कमी के चलते कई सरकारी टीकारण केंद्र में ताले लग चुके हैं। राजधानी देहरादून में ही शनिवार को 87 टीकाकरण केंद्र में 30 में ही टीकाकरण किया गया। अभी तक प्रदेश को वैक्सीन की 13 लाख डोज मिली। इसमें तीन दिन पूर्व ही 11 लाख के आसपास इस्तेमाल हो चुकी थी। वहीं, शनिवार को ही निजी अस्पतालों के साथ ही काफी संख्या में सरकारी टीकारण केंद्र बंद हो चुके थे। इस संबंध में राज्य की ओर से केंद्र को वैक्सीन की डिमांड की गई थी।
रविवार को आइ वैक्सीन की नई खेप
रविवार को उत्तराखंड में केंद्र की ओर से वैक्सीन की नई खेप भेज दी गई है। इसमें एक लाख 38 हजार वैक्सीन भेजी गई है। इन वैक्सीन को टीकाकरण केंद्रों में भेजा जा रहा है। माना जा रहा है कि कल तक सभी केंद्रों में वैक्सीन लगनी आरंभ हो जाएगी।
उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। इस साल के एक दिन में सर्वाधिक मामले शनिवार 10 अप्रैल को मिले। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शाम को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 1233 नए संक्रमित मिले। 317 लोग स्वस्थ हुए। तीन लोगों मे एम्स ऋषिकेश में 60 साल के पुरुष, हिमालयन अस्पताल में 61 साल की महिला, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून में 48 साल के पुरुष की शनिवार को कोरोना से मौत हुई। उत्तराखंड में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 47 हो गई है। यहां लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में इन क्षेत्र में लॉकडाउन है। देहरादून में रात से नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा रहा है।
शनिवार को कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6241 हो गई है। उत्तराखंड में अब कुल संक्रमितों की संख्या 107479 हो गई है। 97644 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1752 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। शनिवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 589 नए संक्रमित मिले। हरिद्वार में 254 और नैनीताल में 129, उधमसिंह नगर में 90 संक्रमित पाए गए। गढ़वाल में भी कोरोना का हमला बढ़ता जा रहा है। टिहरी में 58 और पौड़ी गढ़वाल में 50 नए संक्रमित मिले।
47 स्थानों पर लॉकडाउन, देहरादून में नाइट कर्फ्यू
उत्तराखंड में देहरादून नगर निगम, कैंट क्षेत्र, क्लेमंटाउन क्षेत्र में रात दस बजे से सुबह नौ बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। वहीं, उत्तराखंड में नए कंटेनमेंट जोन लगातार बढ़ रहे हैं। अब देहरादून में 27, हरिद्वार में छह, नैनीताल में 13, टिहरी जिले में एक कंटेनमेंट जोन है। यहां लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। आवश्यक वस्तु खरीदने के लिए परिवार के एक सदस्य को ही मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।