Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 14, 2024

कोरोना वैक्सीनः आठ जनवरी को हर जिले के दस बूथ में होगा ड्राइ रन, कोविड 19 एकेडमी शुरू

कोरोना वैस्सीन के लिए उत्तराखंड में भी शासन प्रशासन स्तर पर कसरत चल रही है। आठ जनवरी को वैक्सीनेशन के लिए हर जिले के दस बूथों में ड्राइ रन भी किया जाएगा। वहीं, उत्तराखंड में कोविड 19 एकेडमी का शुभारंभ भी कर दिया गया है। इसमें वर्चुअली रूप से सामाजिक संगठनों के इंटर एजेन्सी ग्रुप उत्तराखंड स्फेयर एकेडमी और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण संयुक्त रूप से कोरोना कोविड से बचाव के पाठ्यक्रम संचालित करेंगे।
सचिवालय में कोविड-19 के वैक्सीनेसन की तैयारियों की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन की गाईडलाईन के अनुसार सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन का पूरा प्रोसेस जन जन पहुंचाने के लिए इसका पूर्ण प्रचार प्रसार किया जाए। इसके साथ ही कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था और टीकाकरण स्थलों की निगरानी के लिए भी अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित कर ली जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि टीकाकरण स्थलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों जहाँ नेटवर्क कनेक्टिविटी न होने अथवा कम होने के कारण पंजीकरण एवं टीकाकरण आदि के मैसेज लाभार्थी तक पहुंचने में समस्या हो, उन स्थानों पर इलेक्शन की तर्ज पर बीएलओ आदि के माध्यम से सभी आवश्यक सूचनाएं लाभार्थी तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि टीकाकरण स्थलों को इस प्रकार से चुना जाए कि उनमें बिजली, पानी सहित वेटिंग रूम में टॉयलेट आदि की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने टीकाकरण स्थलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ध्यान रखे जाने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि जनपदों की पूर्ण व्यवस्था का दायित्व जिलाधिकारी एवं जिला चिकित्सा अधिकारियों को निभाना है। कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था और टीकाकरण स्थलों के चिन्हीकरण में विशेष सतर्कता बरती जानी चाहिए। टीकाकरण में लगे एक एक कार्मिक का प्रशिक्षण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में बताया गया वैक्सीनेशन हेतु प्रत्येक जनपद द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली गयी हैं। प्रत्येक जनपद में 10 बूथों में 8 जनवरी को ड्राई रन किया जाएगा। इस अवसर पर सचिव अमित नेगी, सौजन्या एवं डॉ. पंकज पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तराखण्ड में कोविड 19 एकेडमी का शुभारंभ
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्फेयर एकेडमी एवं आईएजी के संयुक्त तत्वाधान में आज उत्तराखंड सचिवालय में कोविड 19 एकेडमी का शुभारंभ किया गया।
राज्य के सचिव आपदा प्रबंधन एसए मुरूगेशन ने वर्चुअल माध्यम से ऑनलाइन कोविड एकेडमी का लोकार्पण किया। मुरूगेशन ने सभी प्रतिभागियों का आह्वाहन करते हुए कहा कि आज के कोविड-19 के इस दौर में कोरोना के प्रति व्यापक जन जागरूकता और कोविड एपरोप्रिएट बिहेवियर को जरूर अपनायें।
समाज के अति आवश्यकता वाले निर्धन, सबसे संवेदनशील और जोखिम वाले जनसमुदाय तक कोविड-19 एकेडमी के उद्देश्य, प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं जानकारियों का प्रचार-प्रसार हो तथा प्रत्येक स्तर पर आपसी तालमेल और समन्वयन स्थापित किया जाए यह समय की मांग है। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में इंटर एजेन्सी ग्रुप (आपदा प्रबंधन हेतु सामाजिक संगठनों के समूह) की राज्य समन्वयक कुसुम घिल्डियाल ने आईएजी का परिचय दिया। साथ ही कोविड एकेडमी की जानकारी दी। उन्होंने उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों में सक्रिय सामाजिक संगठनों के बारे में बताया।


स्फेयर एकेडमी दिल्ली से वंदना चैहान ने कोविड एकेडमी के चार प्रमुख उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक 6 राज्यों और अब आज उत्तराखंड सहित सात राज्यों में कोविड -19 एकेडमी के माध्यम से प्रशिक्षण संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने सचिव आपदा प्रबंधन, सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आनन्द श्रीवास्तव तथा डॉ. पीयुष रौतेला का धन्यवाद किया।
स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्य सचिव श्री रविन्द्र काला ने स्काउट्स एवं गाइड्स के उद्देश्य और कोविड के रोकथाम हेतु उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उत्तराखण्ड में कोविड सम्बन्धी कार्यों और परियोजनाओं के संचालन में सीएसआर के आर्थिक संसाधनों तथा सहयोग के बारे में डॉ. अनिल जग्गी ने जानकारी दी।
रेडक्रास सोसायटी के उप सचिव श्री हरीश शर्मा ने राज्य में कार्यरत् 19 शाखाओं और 20 हजार सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में स्फेयर एकेडमी उत्तराखण्ड के समन्वयक गौरव सुयाल ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसी सत्र में सचिव आपदा प्रबंधन श्री एए मुरूगेशन ने रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से निःशुल्क वितरित किये जाने वाले साबुन और मास्क प्रयोजन कल्याण समिति के अध्यक्ष सागर डोगरा को जन समुदाय को निःशुल्क बांटे जाने के लिए भेंट किये। इस कार्यक्रम में आईएजी सदस्य संस्थाओं के आगाज फैडरेशन चमोली से जेपी मैठाणी, पर्वतीय बाल मंच से सुधीर भट्ट, बिन्दु संस्था से रश्मि पैन्यूली, रेडक्रास से अनिल वर्मा, गणेशा सोसायटी से हेमा, जाड़ी उत्तरकाशी से द्वारिका प्रसाद सेमवाल, स्काउट्स एवं गाइड्स से बीएस रावत, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से डॉ पीडी माथुर, राहुल जुगरान, ज्योति नेगी और यूएनडीपी0 से रंजन बोहरा कार्यक्रम में उपस्थित थे।


यहां भी दिखी लापरवाही
कोविड-19 से बचाव को लेकर एकेडमी और यहां भी कोरोना के नियमों के प्रति लापरवाही। ये क्या ड्रामा है जनाब। हम नहीं कह रहे ये आपकी फोटो बता रही हैं। जब नियम ये हैं कि किसी व्यक्ति के निकट आने पर मुंह व नाक मास्क से ढके हों, तो फोटो खिंचवाने के लिए आपके क्यों उतरे हैं। एकेडमी में क्या ये सिखाओगे कि फोटो खिंचवाते समय मास्क हटा लिया करें। अनुरोध है कि पहले खुद कोरोना के नियमों का पालन करें। फिर जनता को नियम पढ़ाएं।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page