उत्तराखंड में कोरोना जांचः राज्य के पैंडिंग सैंपलों में आधे से ज्यादा हरिद्वार के, क्या कुंभ के बाद आएगी रिपोर्ट
उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति धीरे धीरे खतरनाक होती जा रही है। वहीं, स्वास्थ्य विभा में टेस्टिंग की रिपोर्ट लगातार पैंडिंग होती जा रही है।
उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति धीरे धीरे खतरनाक होती जा रही है। वहीं, स्वास्थ्य विभा में टेस्टिंग की रिपोर्ट लगातार पैंडिंग होती जा रही है। इनमें पैंडिंग रिपोर्ट सबसे ज्यादा हरिद्वार जनपद की है। जहां कुंभ मेला चल रहा है और लोगों की भीड़ जुट रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कुंभ समापन के बाद रिपोर्ट आएगी। ताकि वहां कोरोना के ज्यादा मामलों को दबाया जा सके।
कोरोना नियमों को लेकर सरकार और पुलिस सख्ती कर रही है, लेकिन हरिद्वार में कुभ के दौरान जुट रही भीड़ में न तो दो गज की दूसी ही दिखती है और न ही लोगों के मुंह पर मास्क। हाल ही में हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिए थे कि हरिद्वार में हर दिन कोरोना के 50 हजार टेस्ट कराए जाएं। यहां टेस्ट की कुछ रफ्तार तो पकड़ी लेकिन अभी 50 हजार से आधी भी नहीं है। रविवार चार अप्रैल को हरिद्वार जिले में 20996 सैंपल लिए गए।
सबसे ज्यादा पैंडिंग रिपोर्ट हरिद्वार जिले की
उत्तराखंड के 13 जिलों के अभी 30422 सैंपल की रिपोर्ट पैंडिंग पड़ी है। इनमें हरिद्वार जिले के 15259, देहरादून जिले के 4009 हैं और नैनीताल जिले के 1668 सैंपल हैं। ऐसे में सारी रिपोर्ट बगैर कोरोना की वास्तुविक स्थिति का कैसे पता लगेगा।
देहरादून पहले और हरिद्वार दूसरे नंबर पर
अब कोरोना की स्थिति की बात करें तो पहले नंबर पर देहरादून, दूसरे पर हरिद्वार और तीसरे पर नैनीताल है। देहरादून में अब तक कुल 31923 संक्रमितों में से 29293 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 1207 एक्टिव केस हैं और अब तक 986 की मौत हो चुकी है। हरिद्वार में कुल संक्रमितों की संख्या 15602 है। इनमें 14323 स्वस्थ हो चुके हैं। 837 एक्टिव केस हैं। 166 की मौत हो चुकी है। नैनीताल जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13329 हो गया है। इनमें 12753 स्वस्थ हो चुके हैं। 239 एक्टिव केस हैं। 239 की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड में इस साल में एक दिन का रिकॉर्ड टूटा
उत्तराखंड में भी कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर एक दिन में साल के सबसे ज्यादा संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार चार अप्रैल की शाम को जारी की गई रिपोर्ट में 550 नए संक्रमित मिले। ये इस साल की एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है। 148 लोग स्वस्थ हुए। दो लोगों की हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 67 वर्षीय पुरुष और 87 वर्षीय महिला की मौत हुई। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 3017 हो गए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की अब कुल संख्या 102264 हो गई है। इनमें 95973 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1727 की मौत हो चुकी है। रविवार को भी सर्वाधिक देहरादून में 221 संक्रमित मिले। दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला रहा। यहां 173 संक्रमित मिले। नैनीताल में 55 संक्रमित पाए गए।
13 स्थानों पर लॉकडाउन
प्रदेश में कुल 13 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें नैनीताल में दो, हरिद्वार में एक, ऋषिकेश में दो, मसूरी में एक और देहरादून शहर में सात कंटेनमेंट जोन हैं। यहां एक तरह के पूर्ण लॉकडाउन है। किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। आवश्यक सामग्री के लिए परिवार के एक सदस्य को सिर्फ सरकारी मोबाइल वाहन तक जाने की अनुमति है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।