उत्तराखंड से भागने लगा कोरोना, आज मिले 54 संक्रमित, पांच जिलों में एक भी मरीज नहीं
उत्तराखंड से अब कोरोना वायरस भागने लगा है। रविवार को 54 लोग पॉजिटिव मिले। वहीं, 57 लोग स्वस्थ हुए। कोरोना से आज दो लोगों की मौत हुई। राहत की बात ये है कि पांच जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी और पौड़ी में एक भी संक्रमित नहीं मिला। वहीं, नैनाताल में सर्वाधिक 23, देहरादून में 15, हरिद्वार में 10 संक्रमित मिले। उधमसिंह नगर में दो, टिहरी, पिथौरागढ़, चंपावत और चमोली गढ़वाल में एक- एक संक्रमित मिले। उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 95640 हो गई है। इनमें से 90967 लोग स्वस्थ हुए। कोरोना से अब तक 1631 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, वर्तमान में 1725 एक्टिव केस हैं। आज एम्स ऋषिकेश में 56 वर्षीय पुरुष, हिमालयन अस्पताल में 75 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।