सेना भर्ती रैली के लिए युवाओं की एडवांस में बना दी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, ऐसे पकड़ में आया मामला
इन दिनों उत्तराखंड के कोटद्वार में सेना में भर्ती रैली चल रही है। इसके बाद 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कुमाऊं में अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में भर्ती रैली है। भर्ती रैली के लिए युवाओं को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी है। रिपोर्ट बनाने में ही खेल हो गया और पैसे लेकर कई युवाओं को एडवांस में 27 दिसंबर की तिथि की रिपोर्ट दे दी गई। इसमें उन्हें कोरोना निगेटिव दर्शाया गया है। एडवांस में जारी की गई रिपोर्ट से ही ये मामला पकड़ में आया।
ये मामला नैनीताल जिले के रामनगर स्थित पीपीपी मोड पर चल रहे सरकारी अस्पताल का है। बताया जा रहा है कि एक कर्मचारी ने युवाओं से पांच सौ से लेकर एक हजार रुपये लिए और कोरोना टैस्ट की फर्जी रिपोर्ट थमा दी। करीब सौ युवाओं को ऐसी रिपोर्ट सौंपी गई है। इससे अस्पताल प्रशासन में भी हड़कंप मचा है।
बताया जा रहा कि युवाओं का टैस्ट तक नहीं किया गया। बीस दिसंबर को युवा टैस्ट के लिए अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें एडवांस में ही 27 दिसंबर की तिथि डालकर निगेटिव रिपोर्ट दे दी गई। इस मामले में यूथ फाउंडेशन के निरीक्षक मंगल सिंह को शक हुआ तो उन्होंने घटना की जानकारी एसडीएम विजय नाथ शुक्ल को दी। एसडीएम ने इस मामले में नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक को मामले की जांच के निर्देश दिए। इसके बाद नोडल अधिकारी डॉक्टर कौशिक अस्पताल पहुंचे तो रिपोर्ट देखकर वह भी चौंक गए। युवाओं को सौंपी गई रिपोर्ट में नोडल अधिकारी की मोहर तो लगाई गई थी, लेकिन उस पर जो हस्ताक्षर थे वह फर्जी थे।
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी मामला उनके संज्ञान में आया था तो उन्होंने अस्पताल की लैब में रैपिड एंटीजन को किट उपलब्ध कराना बंद कर दिया था। उन्होंने इस रिपोर्ट को भी फर्जी बताते हुए कहा कि वह इस मामले में आरोपी कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। इस मामले में चिकित्सालय के एमडी डॉ. राकेश ने बताया कि इस मामले में उनकी ओर से भी कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। वहीं देर रात लैब टैक्निशियन के खिलाफ नोडल अधिकारी की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।