चीन में कोरोना का कहर, एक दिन में 20 हजार से ज्यादा मिले नए संक्रमित
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/04/कोरोनाअमेरिका.png)
चीन में एक बार फिर से कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दो साल पहले चीन से बुहान शहर से ही कोरोना की शुरुआत मानी गई। तब चीन ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित कर लिया था और यहां से फैले कोरोना ने पूरी दुनिया में भारी तबाही मचाई थी। अब एक बार फिर से चीन में कोरोना तेजी से फैल रहा है। बुधवार को चीन में 20,000 से अधिक कोविड -19 मामले दर्ज किए गए। जो कि महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक से सबसे ज्यादा संक्रमण मामलों की संख्या है। शंघाई में लॉकडाउन और जीरो कॉविड पॉलिसी लागू होने के बावजूद कोरोना वायरस मामले बढ़े हैं। मार्च तक, चीन ने लॉकडाउन, सामूहिक परीक्षण और अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर सख्त प्रतिबंधों के साथ दैनिक मामलों पर काबू पा रखा था, लेकिन हाल के हफ्तों में केसलोएड प्रति दिन हजारों की संख्या में पहुंच चुके हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में कहा कि चीन ने बुधवार को 20,472 संक्रमण दर्ज किए। वहीं इस दौरान कोई नई मौत नहीं हुई। इनमें से अधिकांश मामले बिना लक्षण वाले मरीजों के हैं। शंघाई में सबसे ज्यादा मामले उजागर हो रहे हैं। 25 मिलियन की आबादी वाले इस शहर ने पिछले सप्ताह कई चरणों में लॉकडाउन लगाया गया। इससे घबराहट और बड़े पैमाने पर परीक्षण के दृश्य सामने आए। शंघाई के एक शीर्ष अधिकारी ने माना है कि वित्तीय केंद्र प्रकोप के लिए “अपर्याप्त रूप से तैयार” किया गया था।
राज्य के प्रसारक सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, शहर बुधवार को पूरी आबादी पर नए सिरे से परीक्षण शुरू करेगा। ताजा भोजन की कमी और बंद आंदोलनों के कारण लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है। चीन, में 2019 के अंत में वुहान से पहली बार कोरोनोवायरस का पता चला था। इसके बाद चीन ने पूरी दुनिया में कैसी तबाही मचाई। इससे हर कोई वाकिफ है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।