दिल्ली में कोरोना का विस्फोट, 15 जनवरी तक प्रतिदिन संक्रमित हो सकते हैं 25 हजार, लगेगा वीकेंड कर्फ्यू
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का विस्फोट हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ऐसा ही अनुमान लगा रहा है। यदि कोरोना की इसी तरह रफ्तार बढ़ती गई तो 15 जनवरी तक दैनिक संक्रमितों का आंकड़ा 20 से 25 हजार तक पहुंच सकता है।
देश में अभी डेल्डा और ओमिक्रॉन दोनों वेरिएंट हैं। AIIMS से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, यहां हॉस्पिटलाइजेश अब बढ़ने लगा है, जो चिंता पैदा कर रहा है। मामले बढ़ेंगे तो अस्पताल में दाखिल होने वालों की तादाद भी बढ़ेगी। बीते दो से तीन दिनों में कोरोना के 50 से ज़्यादा मरीज़ AIIMS में भर्ती हुए हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी आई है। कुछ दिन पहले तक 6 हजार के आसपास आ रहे नए केस आज 37 हजार के पार निकल गए। दिल्ली में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हैल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 4099 नए मामले आए। वहीं, देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस भी देश में बढ़ रहे हैं. हाल ही में केंद्र ने 14 शहरों का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल समेत 8 राज्यों को चिट्ठी लिखकर त्वरित कदम उठाने को कहा। केंद्र की ओर से सभी राज्यों को सतर्कता बरतने और जरूरी उपाय करने को कहा गया है।
दिल्ली सरकार ने लागू किए नए नियम
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली में कोविड को लेकर आज उठाए गए ताजा कदमों की जानकारी दी. ऐसी खबरें आ रही थीं कि दिल्ली में कोविड का पॉजिटिविटी रेट लगातार दो दिन 5 फीसदी से ऊपर आने पर यहां रेड अलर्ट घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के साथ कुछ नए कदम उठाए हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में अब शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। डीडीएमए की बैठक में फैसला किया गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नाइट कर्फ्यू के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू भी रहेगा। सिसोदिया ने कहा कि लोगों से अपील है कि बहुत जरूरत होने पर ही या इमरजेंसी होने पर ही बाहर निकलें।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में केस और ग्राफ तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी तक ज्यादा नुकसान, घबराहट की बात नहीं दिख रही है. सरकार इंटरनेशनल ट्रेंड्स पर भी नजर रख रही है। उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन का संक्रमण अभी तक हल्का ही नजर आ रहा है और इससे संक्रमित हो रहे मरीज जल्दी ठीक हो जा रहा है। ओमिक्रॉन के मामलों में मरीजों के लक्षण माइल्ड हो रहे हैं, कुछ को नहीं हो रहे हैं और वो जल्दी ठीक हो जा रहे हैं, लेकिन फिर भी कोविड से खतरा है। सिसोदिया ने कहा कि फिलहाल होम आइसोलेशन सबसे बढ़िया हल है।
सरकार ने ओमिक्रॉन और मामलों और कोरोना के ऐसे सामान्य मामलों में बढ़ोतरी के चलते एक बार फिर वर्क फ्रॉम होम का सहारा लेने का फैसला किया है। सिसोदिया ने अपने ऐलान में बताया कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर अब सभी सरकारी दफ्तर वर्क फ्रॉम होम करेंगे। प्राइवेट सेक्टर के दफ्तरों के लिए भी अपडेट है। नई गाइडलाइंस के मुताबिक दिल्ली में अब प्राइवेट ऑफिसों में 50 फीसदी क्षमता से काम होगा. उन्होंने कहा कि प्राइवेट ऑफिस 50 फ़ीसदी कैपेसिटी ऑनलाइन रखें और 50% ऑफलाइन रखें।
परिवहन को लेकर बड़ी खबर है. पिछले हफ्ते बस और मेट्रो में 50 फीसदी क्षमता कर दी गई थी, लेकिन मेट्रो स्टेशनों और बस अड्डों के सामने बड़ी भीड़ जुट रही थी, जिसके चलते अब सरकार ने फिर से बस और मेट्रो को फुल कैपेसिटी पर चलाने का फैसला किया है। बस स्टैंड पर और मेट्रो स्टेशन के बाहर बहुत भीड़ लग रही थी इसलिए सरकार ने फैसला यह बदलाव किया है। बस-मेट्रो में पूरी क्षमता से यात्री चढ़ सकेंगे, लेकिन बिना मास्क के किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।