उत्तराखंड में एक सप्ताह तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने की तैयारी, जानिए किसे मिल सकती है रियायत और क्या रहेंगे बंद
उत्तराखंड में फिर एक बार हल्की रियायतों के साथ कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह और बढ़ाने पर विचार चल रहा है। अभी 29 जून की सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू है।
उत्तराखंड में फिर एक बार हल्की रियायतों के साथ कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह और बढ़ाने पर विचार चल रहा है। अभी 29 जून की सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू है। इसे अब आगे छह जुलाई की सुबह छह बजे तक बढ़ाया जा सकता है। हाल के कर्फ्यू में सप्ताह में पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक सुबह आठ बजे से पांच बजे तक बाजार खोलने की अनुमति थी। अब आगामी कर्फ्यू में बाजार का समय शाम सात बजे तक करने का विचार किया जा रहा है। सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि सरकार सभी पहलुओं पर विचार कर रही है।इस बीच राज्यभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी को देखते हुए बाजार खुलने का समय बढ़ाकर सुबह छह से शाम सात बजे तक करने मांग भी उठ रही है। वहीं, सरकार अभी फूंक फूंक कर कदम रख रही है। क्योंकि स्वास्थ्य विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जता रहे हैं। ऐसे में यदि ज्यादा छूट दी गई तो पहले से की गई सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इस पर सरकार चरणवार छूट दे रही है।
इसे देखते हुए सरकार फिलहाल कोविड कर्फ्यू की अवधि को एक हफ्ते आगे बढ़ा सकती है। इस दौरान बाजार खुलने का समय बढ़ाया जा सकता है, लेकिन शाम सात से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू के कड़ाई से अनुपालन को सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। अलबत्ता, सिनेमाहाल, शापिंग माल, जिम, खेल संस्थान, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, आडिटोरियम और इनसे संबंधित गतिविधियों को फिलहाल बंद ही रखा जा सकता है।





