राष्ट्रपति कोविंद के कार्यक्रम के बाद से उत्तराखंड पुलिस पर कोरोना का हमला, 50 मिले संक्र्मित, सभी को लग चुकी थी दो डोज
एक बार फिर से लोकसाक्ष्य की ओर से सभी प्रदेशवासियों से अपील की जा रही है कि अब भी वक्त है, मास्क लगाना शुरू कर दो। क्योंकि अब कोरोना का जो हमला हो रहा है, वो ऐसे लोगों को हो रहा है, जो कोरोना की दो डोज लगा चुके हैं। उत्तराखंड पुलिस के 50 कार्मियों में आज कोरोना की पुष्टि हुई। इन सब को कोरोना की दो डोज लग चुकी थी। अब राजनीतिक दलों और अन्य संगठनों को भी इस बारे में सोचना होगा कि वे अपनी रैली, कार्यक्रम, सभाओं में कोरोना के नियमों का पालन जरूर करें। अन्यथा स्थिति बिगड़ी तो काबू करना मुश्किल होगा। ये बात इसलिए कही जा रही है कि सीएम से लेकर अन्य दलों के नेता मास्क से परहेज कर रहे हैं। जो प्रदेश के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। अब चार दिसंबर को देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली है। ऐसे में सुरक्षा संबंधी उपायों पर जोर देना होगा।हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हरिद्वार और ऋषिकेश में दौरा था। इस दौरान वीवीआइपी ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया तो सात पुलिस कर्मियों को कोरोना का संक्रमण पाया गया। इस पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने सभी पुलिस कर्मियों के कोरोना टेस्ट कराने के आदेश दिए। इसकी रिपोर्ट आज आई। हालांकि बाद में आइआरबी के 25 जवानों के दोबारा टेस्ट किए गए। इनमें रिपोर्ट निगेटिव आई।

रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 13062 पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें 50 पुलिस कर्मी संक्रमित पाए गए। इन सभी कर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। डीजीपी ने बताया कि अधिकांश तीन जिले में ही अधिकांश संक्रमित मिले। अब हम पूरी पुलिस फोर्स का टेस्ट कराएंगे। उन्होंने कहा कि अभी सबमें हल्के लक्षण हैं। सभी को डबल डोज लग चुकी थी। ये कितना खतरनाक है, अभी हमें जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि ये भी संभव है कि अन्य लोगों को भी कोरोना हो सकता है। इसलिए टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है। राज्य सरकार ऐसा कर रही है।
दूसरे टेस्ट में 25 जवान पाए गए निगेटिव
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समस्त जनपदों एवं शाखा/इकाइयों में कराए जा रहे पुलिस के कोविड टेस्ट के क्रम में आईआरबी प्रथम, रामनगर में पॉजीटिव आए 25 जवानों का पुनः कोविड टेस्ट कराया गया। इसमें सभी 25 जवान नेगिटिव आए।




