आइपीएल में कोरोना का हमला, दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम क्वारंटीन, पुणे की यात्रा टली
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में कोरोना वायरस की सेंधमारी हो चुकी है। पहले दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब एक खिलाड़ी की रैपिड टेस्ट भी पॉजिटिव आने की खबर मिल रही है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। फरहार्ट कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस समय आइसोलेशन में हैं। दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम उनकी कड़ी निगरानी कर रही है। वे टीम के साथ ट्रेवल नहीं कर रहे हैं। पैट्रिक के बाद रैपिड एंटिजन टेस्ट में दिल्ली टीम का एक प्लेयर भी पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद अब सभी खिलाड़ियों का दो दिन तक आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा और फिर उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
समझा जाता है कि ऑस्ट्रेलिया के एक हरफनमौला खिलाड़ी में बीमारी के कुछ लक्षण दिखे। इसके बाद रैपिड एंटीजन जांच का नतीजा पॉजिटिव आया। खबरों में कहा गया है कि सपोर्ट स्टाफ के एक अन्य सदस्य में भी इसके लक्षण हैं, लेकिन उसके आरटी-पीसीआर जांच के नतीजे का इंतजार है। आईपीएल बायो-बबल के बाहर कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे है। बायो-बबल के अंदर भी वायरस का खतरा भी बढ़ गया है।