आइपीएल मैच में विवादः दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को सजा, एक पर एक मैच का प्रतिबंध, तीन पर जुर्माना
राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताते हुए क्रीज पर मौजूद बल्लेबाजों को वापस बुलाने का इशारा किया था।

इस बात पर हुआ था विवाद
शुक्रवार रात राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले के बाद ये सिलसिला टूट गया। इस हाई-स्कोरिंग मैच के अंतिम क्षणों में एक नो-बॉल को लेकर ऐसा हंगामा खड़ा हुआ कि दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत मैदान के बाहर से इशारा करने लगे। वह अपने बल्लेबाजों को मैदान से बाहर बुलाने लगे। मैच खत्म होने के बाद रिषभ ने अपनी गलती भी मानी। जब आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लए 36 रन की दरकार थी। आखिरी ओवर की पहली तीन गेंद पर रोवमैन पॉवेल ने ओबेड मकॉय की गेंद पर छक्का जमाकर मैच में रोमांच लाकर खड़ा कर दिया था। दरअसल जिस तीसीर गेंद पर रोवमैन पॉवेल ने छक्का जमाया था, उस गेंद पर विवाद हुआ। गेंद कमर की ऊंचाई पर थी। ऐसे में पॉवेल ने अंपायर से नो बॉल की मांग की थी, लेकिन मैदानी अंपायर ने इसपर कोई रिएक्ट नहीं किया।
गुस्से में आए रिषभ पंत
इसके बाद कप्तान पंत काफी गुस्से में आ गए और क्रीज मौजूद अपने दोनों बल्लेबाजों को वापस बुलाने का इशारा करने लगे। काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहा, लेकिन जब पंत का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था और दिल्ली के कप्तान खेल भावना के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे थे।
आचार संहिता के उल्लंघन पर सजा
आचार संहिता के उल्लंघन के लिए ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और प्रवीण आमरे जुर्माना लगा है. एक ओर जहां प्रवीण आमरे पर एक मैच का बैन लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर पंत पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। शार्दुल ठाकुर पर 50 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स सहायक कोच प्रवीण आमरे पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगा है और इस अपराध के लिए उन पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगाया गया है। आमरे ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 2 के अपराध को स्वीकार किया और मंजूरी को स्वीकार किया है।
पंत ने स्वीकार किया अपराध
बता दें कि दिल्ली कैपिटल के कप्तान पंत ने अपने ऊपर लगे आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के तहत लेवल 2 का अपराध स्वीकार कर लिया है। इसके अलावा शार्दुल पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है। उन्होंने लेवल 2 के अपराध को स्वीकार किया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।