Video: शिरोमणि अकाली दल के नेता एवं सांसद सिमरनजीत सिंह मान के विवादित बोल, भगत सिंह को बता दिया आतंकवादी
सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि भगत सिंह ने एक युवा अंग्रेज अधिकारी की हत्या कर दी थी, एक अमृतधारी सिख कांस्टेबल चन्नण सिंह की हत्या कर दी थी। उन्होंने उस समय नेशनल असेंबली में बम फेंका था। अब आप ही बताइए कि भगत सिंह आतंकवादी थे या भगत। मान ने कहा कहा कि लोगों को मार देना और पार्लियामेंट में बम फेंकना शराफत की बात है? जब उनसे कहा गया कि वे आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़े थे। तो उन्होंने कहा कि यह आपकी सोच है। उन्होंने कहा कि कुछ भी हों वे आतंकवादी तो हैं।
सिमरनजीत सिंह मान यहीं नहीं रुके। उन्होंने खालिस्तान को लेकर भी टिप्पणी की है और कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आप खालिस्तान पर बात कर सकते हैं। मीटिंग्स कर सकते हैं। खालिस्तान पर बात करने को लेकर कोई रोक टोक नहीं है।
Shameful and pitiful!
Sangrur MP, Simranjeet Singh Mann, calling revolutionary freedom fighter Bhagat Singh a “terrorist” is disgraceful and disrespectful
Punjabis are connected to the ideology of Bhagat Singh & we strongly condemn this irresponsible comment#ShaheedBhagatSingh https://t.co/EveKRBOn4q
— AAP Punjab (@AAPPunjab) July 15, 2022
सिमरनजीत सिंह मान के बयान की आम आदमी पार्टी ने आलोचना की है। आप पंजाब के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भगतसिंह हैशटैग के साथ ट्वीट किया गया कि संगरूर सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को आतंकवादी कहा है। यह शर्मनाक और अपमानजनक है। पंजाबी भगत सिंह की विचारधारा से जुड़े हुए हैं। हम इस गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।