श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक का विवादित बयान, पीएम का नाम लेकर वोट मांगने वालों को चप्पलों से मारो
अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले कर्नाटक में श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने के लिए बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है। कारवार में प्रमोद मुतालिक ने कहा कि अगर वो डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हैं तो बीजेपी के नेताओं को चप्पलों से पीटें। मुतालिक ने घोषणा की थी कि वो करकला से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक ने कहा कि वो नालायक हैं। ये बेकार लोग पीएम मोदी का नाम लेते हैं, लेकिन वो अपने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को नहीं समझेंगे। हिंदू सेना प्रमुख ने कथित तौर पर बीजेपी नेताओं को मोदी के नाम और तस्वीर का उपयोग किए बिना मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करने की चुनौती भी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुतालिक का बीजेपी नेताओं को चैलेंज
उन्होंने कहा कि इस बार बिना मोदी का नाम लिए वोट मांगे। पैम्फलेट और बैनर पर मोदी की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। मतदाताओं से कहें कि आपने विकास किया है। आपने गायों को बचाया है। आपने हिंदुत्व के लिए काम किया है। अपनी छाती पीट-पीटकर शान से वोट मांगने की कोशिश कीजिए कि आपने इतना काम किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्हें चप्पलों से मारो
प्रमोद मुतालिक ने आगे कहा कि वो ऐसा नहीं करेंगे। वो फिर से आपके दरवाजे पर आएंगे और कहेंगे कि आप सभी से निवेदन है कि कृपया अपना वोट पीएम मोदी को दें। कृपया अपना वोट पीएम मोदी को दें। अगर वो पीएम का नाम लेते हैं तो उन्हें चप्पलों से मारो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस बीच, मुतालिक ने लोकायुक्त पुलिस में एक शिकायत दर्ज कर कर्नाटक के करकला विधानसभा क्षेत्र के हेबरी तालुक के शिवपुरा गांव में कथित ‘बेनामी’ भूमि लेनदेन की व्यापक जांच की मांग की। इससे पहले, मुतालिक ने दावा किया था कि उन्हें कुछ बीजेपी नेताओं का समर्थन हासिल है, जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक मदद की पेशकश की थी। उन्होंने चुनाव लड़ने के अपने फैसले से पीछे हटने से भी इनकार किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले भी दिया था विवादित बयान
कर्नाटक में श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक इससे पहले लव जिहाद पर विवादित बयान दिया था। बागलकोट में शिवाजी महाराज की जयंती पर एक आयोजन हुआ था। इसमें प्रमोद वहां मौजूद युवाओं से कहा कि लव जिहाद को रोकने के लिए मुस्लिम लड़कियों को प्यार में फंसाने कहा। इतना हीं नहीं उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले लोगों की नौकरी और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी श्रीराम सेना उठाएगी। प्रमोद मुतालिक के विवादित बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपनी रक्षा के लिए घर में तलवार रखें
वीडियो में प्रमोद कन्नड़ में कह रहे हैं कि हमारी लड़कियों को ठग कर लव जिहाद को अंजाम दिया जा रहा है। अगर वे हमारी एक लड़की से शादी करते हैं, तो हिंदू युवक उनकी 10 लड़कियों को फंसाएं। ऐसा करने वालों की नौकरी और सुरक्षा की जिम्मेदारी श्रीराम सेना उठाएगी। हमारी परंपराओं में अपनी रक्षा के लिए हर किसी के घर तलवार होनी चाहिए। अगर पुलिस पूछे तो कहना मां दुर्गा के हाथ में भी तलवार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गो-हत्यारों से कोई समझौता नहीं
प्रमोद ने यह भी कहा था कि हमारे त्योहार आते हैं तो पुलिस कहती है डीजे मत चलाओ। क्या उनकी मस्जिदों से स्पीकर हटवाए। हमें गो माता को बचाने के लिए किसी से समझौता करने की जरूरत नहीं। राज्य में धर्मांतरण निषेध अधिनियम लागू है, लेकिन धर्मांतरण बंद नहीं हुआ है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।