देखें वीडियोः भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष का विवादित बयान, पदाधिकारी थाना फोड़ने का आदेश देंगे तो मैं फोड़ दूंगा

उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा का मैं काम बता देता हूं। ये जो पदाधिकारी बैठे हैं। हमारे वरिष्ठगण, ये जो मंच पर बैठे हैं, ये जो आदेश कर दें, तो सोचना नहीं है। ये कह दें कि छोटू जा भाषण दे दे। तो मोर्चे के कार्यकर्ता करेंगे। ये कहेंगे झंडा लगा दें तो मैं झंडा लगाऊंगा। ये दरी बिछाने को कहेंगे तो मैं दरी बिछा दूंगा। ये कहें फोड़ दे थाना। तो मैं फोड़ दूंगा। ये जो भी कह दें हमें सब करना है।
ये धार के @BJYM जिलाध्यक्ष जय सूर्या हैं बिल्कुल क्रिकेटर जय सूर्या की तरह आक्रामक नज़र आ रहे हैं! कहते हैं अगर बड़े नेता थाना फोड़ने की बात कहें तो वह भी फोड़ दो.. @ndtv @ndtvindia @manishndtv ? pic.twitter.com/nzXajAppa5
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) December 17, 2021
जयसूर्या का यह ओजस्वी अंदाज सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में चर्चा का विषय बन गया। अब देखना यह होगा कि जयसूर्या का यह ओजस्वी अंदाज आने वाले दिनों में जिले में युवा मोर्चा को कितनी शक्ति प्रदान करता है। बता दें कि सूर्या का यह बयान इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बारे में भाजपा धार जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि मुझे भी इस बात की जानकारी लगी है। भाजपा की संस्कृति नहीं है, थाने फोड़ने जैसी बातें कही जाए। संभवत: भाजयुमो जिलाध्यक्ष जय सूर्या का भाव कार्यकर्ताओं को कुछ और समझाने का रहा हो। प्रस्तुतीकरण में कुछ अप्रिय विवादित दलील दे गए हो। उन्हें समझाएंगे कि ऊर्जा का उपयोग रचनात्मक गतिविधियों में लगाएं। कार्यकर्ताओं को रचनात्मक उदाहरण के माध्यम से अपनी बात समझाए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।