कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, बोले-हमने नेहरू, इंदिरा और सोनिया के नाम पर इतनी दौलत कमाई, जो चार पुश्तों तक चलेगी
कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में पार्टी की ओर से किए प्रदर्शन किया गया। इसमें सोनिया गांधी के हाथ मजबूत करने की अपील की गई। वहीं कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ऐसा कुछ कह गए कि इससे कांग्रेस मजबूत होगी या नहीं, ये तो पता नहीं, लेकिन पार्टी की किरकिरी जरूर हो गई। रमेश ने कहा कि-हमने नेहरू, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के नाम पर इतनी दौलत कमा ली है जो तीन से चार पुश्तों तक चलेगी। अगर हम आज बलिदान नहीं देंगे तो भविष्य में हमारा खाना सड़ेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को छोटे-छोटे मुद्दे छोड़कर कांग्रेस और सोनिया गांधी को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए। इस कमेंट को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी के कांग्रेस पर हमलावर होने के आसार हैं। बीजेपी कांग्रेस पर बार-बार भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही है। यह भी संभावना नहीं है कि इस मामले में रमेश कुमार के सहयोगी भी उनका साथ देंगे, क्योंकि उनमें से कई सेंट्रल एजेंसियों की जांच का सामना कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पिछली बार रमेश कुमार की आपत्तिजनक टिप्पणी “बलात्कार का आनंद” काफी सुर्खियों में रही थी। दिसंबर में राज्य विधानसभा में किसानों के मुद्दों पर चर्चा के दौरान अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने सवाल किया था कि समय की कमी को देखते हुए सभी को बोलने के लिए समय कैसे आवंटित किया जा सकता है? उन्होंने कहा था कि आप जो भी तय करेंगे – मैं हां कहूंगा। मैं जो सोच रहा हूं वह यह है कि हम स्थिति का आनंद लें। मैं सिस्टम को नियंत्रित या विनियमित नहीं कर सकता। मेरी चिंता विधानसभा के कामकाज को लेकर है। यह भी देखा जाना है। इस पर कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने कहा था कि एक कहावत है कि जब बलात्कार होना ही हो तो लेट जाओ और इसका आनंद लो। ठीक इसी स्थिति में आप हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके बाद विधानसभा में अन्य लोग इस चौंकाने वाली प्रतिक्रिया पर हंसे, पर इसको लेकर नाराजगी भी पैदा हुई। कांग्रेस ने कहा कि वह अत्यधिक आपत्तिजनक और असंवेदनशील मजाक को अस्वीकार करती है। महिला विधायकों ने अगले दिन विरोध प्रदर्शन किया और राज्य व केंद्र के महिला आयोगों ने इस टिप्पणी की निंदा की। इसके बाद रमेश कुमार को अपने कमेंट के लिए माफी मांगनी पड़ी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।