पेमेंट का नहीं हुआ भुगतान, दुखी होकर आत्महत्या कर गया ठेकेदार, PWD के एई को बताया जिम्मेदार
देश में सब कुछ अच्छा चल रहा है। उत्तराखंड में भी भ्रष्टाचार जड़ से खत्म किया जा रहा है। फिर भी ठेकेदार इसलिए आत्महत्या कर ली कि एई ने उसके भुगतान पर अड़ंगा लगा दिया। इसे देखकर तो लगता है कि नारों और भाषणों से हकीकत कुछ अलग है। सब कुछ ठीकठाक नहीं है। उत्तराखंड के देहरादून जिले में त्यूणी क्षेत्र में तो ऐसा ही हुआ। जहां एक ठेकेदार ने भुगतान न होने से निराश होकर जहर खा लिया। उसे बचाया नहीं जा सका।
त्यूणी पुलिस के मुताबिक कल किसी ने फोन से सूचना दी कि चिल्हाड क्षेत्र के एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान राघवानंद बिजलवान (50 वर्ष) पुत्र जगदेव बिजलवान निवासी चिल्हाड तहसील त्यूणी के रूप में हुई। मृतक के संबंध में जानकारी करने पर परिजनों ने बताया गया कि राघवानंद ठेकेदार का कार्य करते थे। इन दिनों वह त्यूणी में डिग्री कॉलेज की बिल्डिंग बनाने का कार्य कर रहे थे।
मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें राघवानंद ने पीडब्लूडी के सहायक अभियंता पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। सुसाइड नोट में जिक्र है कि एई उनके कार्यों का भुगतान नहीं कर रहा है। इससे पर आर्थिक बोझ में दबे पड़े हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
संदिग्ध हालत में मौत
पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के ग्राम जमुनियापुर निवासी जवाहरलाल (46 वर्ष) पुत्र कन्हैयालाल वर्तमान में वसंत बिहार क्षेत्र के रावत पोल्ट्री फॉर्म बनिया वाला में रह रहे थे। वह काम के सिलसिले में मार्च माह में देहरादून आए थे। वहीं पोल्ट्री फार्म में वह नौकरी कर रहे थे।
तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोरोनेशन अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनके बेटे विपिन ने पुलिस को बताया कि तबीयत बिगड़ने पर पहले उन्हें संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर ले गए थे। जहां से कोरोनेशन के लिए रेफर कर दिया गया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।