क्लेमेंटटाउन छावनी चुनाव मैदान में उच्च शिक्षत उम्मीदवारों का उतरने का सिलसिला जारी, डॉ. रिंकू भी मैदान में
देहरादून में क्लेमेंटटाउन छावनी क्षेत्र में उच्च शिक्षित लोगों के चुनाव मैदान में उतरने का सिलसिला आज दूसरे दिन भी जारी रहा। आज डॉ रिंकू यादव ने भी चुनावी मुकाबले में उतरने का एलान कर दिया। प्रोफेसर और रक्तदान करके लोगों की जान बचाने के लिए मशहूर डॉ एमपी सिंह के बाद वे दूसरे ऐसे दावेदार हैं, जिन्होंने व्यवस्था में बदलाव न आते देखकर खुद चुनाव लड़ने का फैसला किया है। आज इन दोनों नये दावेदारों ने एक बड़ी मोटरसाइकिल रैली निकाल कर अपनी दमदार मौजूदगी का अहसास करा दिया। देशभर में छावनी परिषद के चुनाव 30 अप्रैल 2023 को होने हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
32 बार रक्तदान करके अनेक लोगों की जिंदगी बचा चुके प्रोफेसर डॉ एम पी सिंह ने कल क्लेमेंटटाउन छावनी के वार्ड तीन से चुनाव मैदान में उतरने का एलान किया था। वर्ष 1983 से छावनी और देहरादून से जुड़े डॉ एम पी सिंह मैनेजमेंट के प्रोफेसर के रूप में सेवारत हैं। अपने सामाजिक सरोकारों और जन जागरण से जुड़े अभियानों में कई दशकों से सक्रिय भूमिका निभाने वाले डॉ सिंह इसे लेकर नाखुश हैं कि चुनाव आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन क्लेमेंटटाउन छावनी क्षेत्र के लोगों के दुख दर्द कोई दूर नहीं करता। इस बदहाली को बदलने के लिए वे खुद चुनाव मैदान में उतरे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
छावनी क्षेत्र में वार्ड नंबर दो के निवासी डॉ रिंकू यादव ने भी आज आम लोगों की उपेक्षा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा कर दी। पैरामैडिकल क्षेत्र में लम्बा अनुभव रखने और सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले डॉ रिंकू यादव ने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता के नाम पर अपने हित साधने वालों की जगह लोगों को अपने बीच के व्यक्तियों को आगे लाना चाहिये। रिंकू यादव के पिता पूर्व सैनिक हैं और पहले छावनी परिषद के सभासद रह चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस रैली में आगे दो खुली गाड़ियों में डॉ एम पी सिंह और डॉ रिंकू यादव खड़े थे और उनके पीछे सैकड़ों लोग दुपहिया वाहनों पर नारे लगाते हुए चल रहे थे। यह रैली नई बस्ती, पोस्ट ऑफिस रोड, लेन 11, गुरूद्वारा कालोनी, लेन 3 टर्नर रोड होते हुए चारखम्बा चौक पहुंची। इस बीच दोनों नये दावेदारों ने क्षेत्र के लोगों से बातचीत भी की। कई जगह लोगों ने घरों और दुकानों से बाहर आकर चुनाव में उच्च शिक्षित और समाज के हितों के लिए काम करने वाले इन दोनों दावेदारों का स्वागत किया। रैली में लोग नारे लगा रहे थे- क्लेमेंट टाउन की ये हुंकार, शिक्षित हो दावेदार।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।