उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, बागेश्वर में शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई पूर्ण, अन्य जनपदों में जुलाई के प्रथम सप्ताह तक होगी सम्पन्न
उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी संर्वग (पुलिस/पीएसी/फायर) के रिक्त 1521 पदों पर भर्ती के लिए प्रथम चरण में शारीरिक नाप जोख एवं दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण उत्तराखंड में यह भर्ती प्रक्रिया 15 मई 2022 से प्रारम्भ हुई थी। इसके क्रम में पांच जून तक शारीरिक दक्षता परीक्षा में 142616 अभ्यार्थियों ने प्रतिभाग किया है। इनमें से लगभग 66712 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफलता हासिल कर अगले चरण हेतु चयनित हुए हैं। जहां उनकी लिखित परीक्षा होगी। समस्त जनपदों में शारीरिक दक्षता परीक्षा को जुलाई के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण करा लिया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।