भर्ती घोटालों पर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी आंदोलन 30 अगस्त से, हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो सीबीआई जांचः धस्माना

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से खुल रहे हैं, इनकी जांच किसी एसटीएफ के भरोसे अंजाम तक नहीं पहुंच सकती है। इसलिए कांग्रेस पार्टी राज्य में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समेत सभी संदिग्ध भर्तियों की जांच सीबीआई से हाई कोर्ट नैनीताल के सिटिंग जज की निगरानी में करवाने की मांग करती है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के गठन के लिए संघर्ष करने वालों का सपना था कि पृथक राज्य बन जाने के बाद उत्तराखंड के नौनिहालों को अपने ही राज्य में रोजगार मिलेगा। अपने बूढे माँ-बाप को छोड़ कर पलायन नहीं करना पड़ेगा। आज वे लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि सबसे बड़े अफसोस कि बात तो ये है कि राज्य के विभिन्न विभागों से होता हुआ भर्ती घोटाला राज्य की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा के भीतर प्रवेश कर गया। जहां राज्य की जनता की ओर से निर्वाचित कर भेजे गए कानून बनाने वाले बैठ कर प्रदेश की जनता के भाग्य का फैसला करते हैं। धस्माना ने कहा कि प्रदेश के नौजवानों के अंदर भारी आक्रोश है कि इनके हिस्से की नौकरियां उन लोगों के हिस्से में चली गईं, जिनकी जेबें भारी थी या वे किसी नेता मंत्री या मुख्यमंत्री के नजदीकी हैं या रिश्तेदार हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में चल रहे इस भर्ती महाघोटालों का कांग्रेस नेतृत्व ने संज्ञान लिया है। राहुल गांधी के बयान का ही असर है कि अब मुख्यमंत्री ने विधानसभा में हुई सभी कालखंडों में हुई नियुक्तियों की जांच की बात कही है। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस सभी भर्ती घोटालों की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए। इस मांग को लेकर कांग्रेस आगामी 30 अगस्त से राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को पूरे प्रदेश में सभी जिला, महानगरों में राज्य सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। तत्पश्चात प्रदेश के हर ब्लॉक में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।