बढ़ती महंगाई के खिलाफ उत्तराखंड में कांग्रेस का प्रदेशभर में प्रदर्शन

विकासनगर में किया प्रदर्शन
जिला कांग्रेस कमेटी पछवादून अध्यक्ष संजय किशोर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पहाड़ी गली चौक पर पुतला दहन किया। कार्यकर्ता तिलक भवन विकासनगर पर एकत्रित हुए वहां से मार्च करते हुए भाजपा सरकार के विरोध जोरदार नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार से पार्टी गली चौक तक पहुंचे। जिला अध्यक्ष संजय किशोर ने केंद्र व राज्य की सरकार को विफल बताते हुए कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कांग्रेस जन सड़कों पर उतर कर विरोध कर करेगी।
इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा भेजे गए जिला कॉर्डिनेटर पीयूष चंदेल ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता एकजुटता के साथ लामबंद होकर कार्य करेगा। इसके बाद अर्चित रोहिला व प्रभदीप सूरी को जिला कोऑर्डिनेटर व जिला अध्यक्ष द्वारा फूल माला पहनाकर कांग्रेस के सदस्यता दिलाई। इस मौके पर सहसपुर ब्लॉक अध्यक्ष मेघ सिंह, अमित कुमार, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, नरेंद्र बिष्ट, बलजीत सिंह, हर्षल शर्मा, संजय जैन, सदाकत अली लवलेश शर्मा ,फहीम अंसारी, गुरविंदर सिंह, राहुल, अभी राजन ,राजीव शर्मा, मुनीर अहमद आदि मौजूद रहे।
उत्तरकाशी मुख्यालय में फूंका सरकार का पुतला
जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में आज बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, महिलाओं के साथ हो रही बलात्कार की घटनाओं, किसानों की समस्याओं तथा हरिद्वार कुम्भ में हुए आरटी-पीसीआर टेस्ट महा घोटाले, सहित डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, सब्जी एवं घरेलू खाद्य सामग्री के बढ़ते दाम, एवं बिभिन्न मुद्दों को लेकर उत्तरकाशी कांग्रेस द्वारा जनपद मुख्यालय में निरंकुश भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत पूर्व राज्य मंत्री घनानंद नौटियाल, पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चौहान, कमल सिंह रावत, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस मीना नौटियाल, पालिका सभाषद कविता जोगेला, देवराज बिष्ट, बुद्धि राणा, अजीत गुसाईं, कांग्रेस उपाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल, जितेंद्र पंवार, बिजेंद्र नौटियाल, गजेंद्र राणा, जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान, पूर्व सैनिक तेजमल शाह, ओबीसी प्रकोष्ठ के विजयपाल महर, दशरथ पंवार, शेर सिंह राणा, खेमराज राणा, कार्यालय प्रभारी जीत सिंह गुसाईं, महिला कांग्रेस की कमली भंडारी, राखी राणा, युवा कांग्रेस के रविन्द्र पँवार, चरण सिंह, भगवान चंद शाह, नवीन गुसाईं, सुधीश पँवार, संतोष शाह, मनवीर राणा, प्रवीन शाह आदि मौजूद रहें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।