भारत जोड़ो के संकल्प के साथ कांग्रेस की नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशाला का समापन, साठ से ज्यादा नेताओं ने दिए सुझाव, कार्ययोजना का ऐलान कल

कार्यशाला में नेताओं ने विस्तार से उदयपुर नवसंकल्प ऐलान पर चर्चा की व संकल्प को आम जनता तक ले जाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने पर चिंतन मंथन किया। इसका कल पार्टी प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषित करेंगे। धस्माना ने बताया कि प्रदेश प्रभारी ने अपने संबोधन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सभी मतभेद भुला कर एकता के साथ संगठन को मजबूत करने के साथ साथ जन सरोकारों के लिए लंबे संघर्ष के लिए तैयार होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के उदयपुर चिंतन शिविर ने जो दिशा पार्टी को दी निश्चित रूप से उत्तराखंड के पार्टी कार्यकर्ता उसके अनुरूप मेहनत करेंगे और जनसरोकारों के लिए संघर्ष कर पार्टी को दोबारा ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।
अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि उत्तराखंड में पार्टी को नई शुरुआत करनी है, पार्टी के आज 19 विधायक हैं जो 2017 में केवल 11 थे। प्रीतम सिंह की अगुवाई में पार्टी फिर खड़ी हुई और 2022 आते आते हम कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार बन गए, किंतु भाजपा के प्रपंचों से प्रदेश में हम सरकार तो नहीं बना पाए। फिर भी हम 11 से 19 हो गए। इसलिए निराश और हताश होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि दुगनी मेहनत कर फिर 2024 में वापसी की तैयारी करें।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देश में लोकतंत्र को खतरा है। फासिस्टवादी ताकतें समाज में धर्म जाती व भाषा के आधार पर बांटने की साजिश लगातार कर रही है उससे कांग्रेस ही गांधीवादी रास्ते से मुकाबला कर सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्तमान परिस्थितियों से भी खराब परिस्थितियों को देखा है और मुकाबला कर विजय हासिल की है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आज सरकार में जो ताकतें है उनको जनता के दुख दर्द से कोई सरोकार नहीं है। वे केवल साम्प्रदायिक बंटवारा कर सत्ता पर काबिज हैं। उन्होंने कहा कि गरीब, अनुसूचित जाति, जनजाति व अल्पसंख्यक आज प्रदेश व देश में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके अंदर भरोसा जगाने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है। सांसद प्रदीप टम्टा, गोविंद सिंह कुंजवाल, एआईसीसी सचिव काज़ी निज़ामुद्दीन, विधायक विक्रम सिंह नेगी, विधायक गोपाल राणा, विधायक आदेश चौहान, विधायक वीरेंद्र जाती, विधायक फुरखान, पूर्व विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व विधायक प्रेमानंदन महाजन, पूर्व विधायक दिनेश अग्रवाल, पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक रंजीत रावत, कोषाध्यक्ष आयरेन्द्र शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये।
दो दिन चली कार्यशाला में हरीश रावत, देवेंद्र यादव, करण माहरा, काजी निजामुद्दीन, यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, प्रदीप टम्टा, गोविंद सिंह कुंजवाल, नवभारत, हीरा सिंह बिष्ट, रंजीत रावत, मनोज रावत, विक्रम सिंह नेगी, आदेश चौहान, दिनेश अग्रवाल, गोपाल राणा, सुमित हृदेश, अर्येंद्र शर्मा , ओम गोपाल रावत, विजय पाल सजवान, प्रेमानंद महाजन, कलीम खान, धर्मपाल सिंह, गोदावरी थापली, संजीव आर्या, शालेंद्र रावत, जयेंद्र रमोला, राजपाल खरोला, रवि बहादुर, गौरव चौधरी, लाल चंद शर्मा, वीरेंद्र जाति, सुमित्तर भुल्लर, ज्योति रोतेला, मोहन भंडारी, सुशील राठी, मथुरा दत्त जोशी, विजय सारस्वत, धीरेंद्र प्रताप, प्रदीप जोशी, गरिमा दासोनी, अमरजीत सिंह, विशाल मौर्य राजीव महिर्षी, राजेंद्र भंडारी, नव तेज पाल सिंह, मीना शर्मा, नवीन जोशी, मनीष नागपाल, राजेंद्र शाह, याकूब सिद्धकी, ताहिर अली, अजय सिंह, शांति प्रसाद भट्ट, आशीष सैनी,
सुमित खन्ना, महेश प्रताप सिंह, पूरण सिंह रावत, प्रतिमा सिंह, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, मुकेश नेगी, प्रदीप थपलियाल, विकास नेगी, उत्तम सिंह आसवाल,अनुज दत्त शर्मा, हरीश पनेरू, पुष्कर जैन, मुकेश नेगी, देवेंद्र प्रताप सैनी, संजीव चौधरी, जगमोहन रावत, राकेश राणा, हेमंत सिंह बगड़वाल, संजय अग्रवाल, संजय किशोर, कार्तिक चांदना, पुनीत चौधरी समेत 210 डेलीगेट्स उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।