Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 10, 2025

कांग्रेस की मैनिफेस्टो कमेटी ने किया डॉक्टरों व शिक्षकों से संवाद, मास्क का भी रखें ख्याल

चुनाव निकट आ गए और कोरोना का नया वेरिएंट भी चिंता बढ़ा रहा है। ऐसे में राजनीतिक दलों की ताबड़तोड़ बैठकों और रैलियों का सिलसिला भी तेज है।

चुनाव निकट आ गए और कोरोना का नया वेरिएंट भी चिंता बढ़ा रहा है। ऐसे में राजनीतिक दलों की ताबड़तोड़ बैठकों और रैलियों का सिलसिला भी तेज है। इन सबके बावजूद चिंताजनक ये है कि मास्क लगाना शायद नेताओं के साथ आमजन भी भूल गए हैं। सीएम से लेकर विभिन्न दलों के लोगों के नाक और मुंह से मास्क नदारद है। गौर करने वाली बात ये है कि हाल ही में कर्नाटक में मेडिकल कॉलेज में जो पौने तीन सौ से ज्यादा छात्र व स्टाफ संक्रमित मिला, उनमें अधिकांश ने कोरोना की दो डोज लगा रखी थी।
कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र 2022 के लिए पार्टी द्वारा गठित घोषणापत्र समिति ने अपने घोषणापत्र के लिए समाज के विभिन्न वर्गों से उनके विचार समस्याएं व सुझाव एकत्रित करने की कसरत को तेज करते हुए आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से व उच्च शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा से जुड़े शिक्षक संगठनों से संवाद कायम किया व उनके सुझाव लिए। इस दौरान भी मास्क लगाना सभी भूल गए। यहां तक डॉक्टर भी।
आज प्रातः आईएमए ब्लड बैंक के कन्फ्रेंस हाल में उत्तराखंड इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद शर्मा के नेतृत्व में राज्य के विभिन्न जनपदों से पहुंचे आइएमए पदाधिकारियों ने संवाद किया व विस्तार से राज्य की चिकित्सा स्वास्थ्य व्यवस्था, चिकित्सा शिक्षा व निजी तथा सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में अपने सुझाव दिए। डॉक्टर अरविंद शर्मा ने क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट ऐक्ट के कारण से आ रही परेशानियों, डॉक्टरों के लिए काम करने में आने वाली तमाम परेशानियों, सुरक्षा, एमडीडीए के द्वारा खड़ी की गई अड़चनों, अस्पतालों क्लीनिकों व अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में पानी बिजली व अन्य टैक्सों को कमर्शियल श्रेणी में रखने आदि पर विस्तार से चर्चा की।
डॉक्टर अजय खन्ना ने एमडीडीए के अस्पतालों व क्लीनिकों को ओटीएस में रख कर अंधाधुंध फीस रखने पर आपत्ति जताते हुए मांग करी की राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर इसे समाप्त किया जाएगा। डॉक्टर संध्या भटनागर ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों के लिए डॉक्टर फ्रैंडली वातावरण बनाने की आवश्यकता है। डॉक्टर डीडी चौधरी ने कहा कि सबसे पहले बड़े बड़े मेडिकल कालेज बनाने के सरकारी पीएचसी को बहुत डॉक्टर नर्स व पूरे स्टाफ के साथ मजबूत बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि किसी राजनैतिक दल ने इस बात की आवश्यकता महसूस करी कि वह अपने घोषणा पत्र के लिए हमसे सुझाव ले। एसोशिएशन द्वारा एक सुझाव पत्र भी कांग्रेस नेता नवप्रभात व सूर्यकांत धस्माना को सौंपा गया।
इस अवसर पर नवप्रभात ने कहा कि आइएमए द्वारा दिये गए सुझाव राज्य की जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में कांग्रेस की आगामी सरकार के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। समिति के संयोजक पीसीसी उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आइएमए पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र को जब राज्य का कोई भी वर्ग का व्यक्ति चाहे वो डॉक्टर हो या इंजीनियर, किसान, शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी,व्यापारी या बेरोजगार पड़ेगा तो उसको हमारा घोषणापत्र अपना लगेगा क्योंकि यह लोक पथ से प्रतिज्ञा पत्र की सोच के साथ तैयार किया जा रहा है। संवाद में डॉक्टर अमित सिंह,डॉक्टर डीएम गहलोत,डॉक्टर अमन सेठी,डॉक्टर रूपा हंसपाल,डॉक्टर जे एस हंसपाल , डॉक्टर वी के छाबड़ा ,डॉक्टर देवाशीष चौहान ,डॉक्टर अंकिता बेदवाल ,डॉक्टर अखिल कुकरेजा शामिल रहे।
सांयकाल मैनिफेस्टो कमेटी ने उच्च शिक्षा व माध्यमिक शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों से शिक्षा के क्षेत्र में सुझावों पर संवाद किया। डॉक्टर प्रदीप जोशी के नेतृत्व में शिक्षक संघों ने नवप्रभात व धस्माना को सुझाव पत्र दिया।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *