नैशनल हेराल्ड मामले में केंद्र सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का कांग्रेस का आरोप सही साबित हुआः सूर्यकांत धस्माना
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि नैशनल हेराल्ड मामले में केंद्र सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का कांग्रेस का आरोप सही साबित हुआ। ईडी, सीबीआई व अन्य जांच एजेंसियों को विपक्ष की आवाज दबाने के लिए केंद्र सरकार हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून स्थित अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में धस्माना ने कहा कि नैशनल हेराल्ड मामले में सीबीआई व ईडी को अब कोर्ट से मुंह की खानी पड़ी। ईडी ने जिस प्रकार से पिछले ग्यारह सालों से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व अन्य कांग्रेस नेताओं के बदनाम करने की साजिश रची। साथ ही उन्हें पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित करने की कोशिश की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि अब पूरी दुनिया के सामने ई़डी की साजिश का पर्दाफाश हो गया। न्यायालय ने ईडी द्वारा की गई शिकायत व जांच की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से ही मना कर दिया। साथ ही कहा कि इस शिकायत का कोई आधार ही नहीं बनता। उन्होंने कहा कि इस झूठी और मनगढ़ंत शिकायत में सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि जिसे मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बताता जा रहा है, उसमें एक रुपए का भी लेनदेन नहीं हुआ। ना किसी चल अचल संपत्ति का स्थानांतरण या खरीद फरोख्त हुई तो ऐसे में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप बन ही कैसे सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि वर्ष 2014 से लेकर 2021 तक स्वयं सीबीआई व ईडी की यह लिखित राय थी कि इस मामले में कोई आर्थिक अपराध नहीं हुआ है। अतः कोई एफआईआर नहीं हो सकती। फिर केंद्र सरकार के दबाव से 2021 में ईडी द्वारा एक शिकायत दर्ज की गई। इसकी चार साल जांच के बाद जब न्यायालय में ईडी द्वारा चार्जशीट दायर की गई तो न्यायालय ने इस चार्जशीट को लेकर तर्कपूर्ण आधार दे कर संज्ञान लेने से ही मना कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि जिस प्रकार पचास घंटों से अधिक राहुल गांधी से, छ घंटों तक सोनिया गांधी से व पांच घंटों तक मल्लिकार्जुन खड़गे से ईडी ने पूछताछ की। यह साफ साफ दर्शाता है कि केंद्र सरकार के अपने आकाओं से निर्देश ले कर ईडी सीबीआई, इनकम टैक्स आदि एजेंसियां विपक्षी पार्टी के नेताओं को डराने धमकाने व प्रताड़ित करने की कोई कसर नहीं छोड़ते। केंद्र सरकार की इन लोकतंत्र विरोधी कारस्तानियां से कांग्रेस कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं। केंद्र व राज्यों में चल रही भाजपा सरकारों की जन विरोधी नीतियों का कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ता डट कर मुकाबला करेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



