भाजपा से निष्कासित डॉ. हरक सिंह रावत की पुत्रवधु को लैंसडौन से टिकट दिया तो सामूहिक इस्तीफा देंगे कांग्रेसी
भाजपा से निष्कासित डॉ. हरक सिंह रावत का कांग्रेस में भी विरोध हो रहा है। लैंसडौन विधानसभा सीट से कांग्रेस की दावेदारी करने वालों ने चेतावनी दी कि यदि हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति गुसाई को लैंसडौन विधानसभा से कांग्रेस का टिकट दिया गया तो वे सामूहिक इस्तीफा देंगे।

विरोध करने वालों ने यहां तक चेतावनी दे दी कि यदि पार्टी लैंसडौन से डॉ. हरक सिंह रावत या उनकी पुत्रवधु को प्रत्याशी बनाती है तो वह सामुहिक इस्तीफा देकर किसी एक व्यक्ति को निर्दलीय चुनाव लड़वाएंगे। विधानसभा में मेहनत से कांग्रेस पार्टी को खड़ा करने वाले नेताओं की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुरुवार को लैंसडौन विधानसभा के कई दावेदारों ने कोटद्वार में बदरीनाथ मार्ग स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता की।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी ने कहा कि डॉ. हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल होने के बाद अपनी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं को लैंसडौन से टिकट दिलवाना चाहते हैं। लेकिन, यदि कांग्रेस पार्टी ने उनकी पुत्रवधु को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा तो इसका कांग्रेस कार्यकर्त्ता विरोध करेंगे। कहा कि वर्तमान में लैंसडौन विधानसभा से रंजना रावत, ज्योति रौतेला, दीपक भंडारी, राजेंद्र भंडारी, पिंकी नेगी, मनीष सुंदरियाल, गोपाल रावत, रघुवीर बिष्ट, मधु बिष्ट, रश्मि पटवाल, धीरेंद्र प्रताप, रामरतन नेगी कांग्रेस से प्रत्याशी के लिए अपना आवेदन दिया है।
उन्होंने कहा कि इन 12 सदस्यों में से यदि किसी एक को भी दावेदार बनाया जाता है तो पूरा संगठन उसे जिताने के लिए लगेंगा। लेकिन, नामांकन से चंद दिन पहले पार्टी में शामिल होने वाले किसी भी प्रत्याशी को विधानसभा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महामंत्री रंजना रावत ने कहा कि हावा हवाई प्रत्याशी को मैदान में उतारने से धरातल पर कार्य करने वाले कार्यकर्त्ताओं का मनोबल गिरेगा।
इन लोगों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व रखणीखाल में आयोजित एक कार्यक्रम में खुद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने विधानसभा से दावेदारी करने वाले 12 सदस्यों में से एक को प्रत्याशी बनाने की बात कही थी। इसके बाद भी यदि कार्यकर्त्ताओं की अनदेखी की जाती है तो सभी सदस्य कांग्रेस की सदस्यता को त्याग देंगे। इस मौके पर प्रदेश सचिव मनोज रावत, किसान संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी, जंगबहादुर सिंह नेगी, होशियार सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।