पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में सचिवालय के बाहर गरजे कांग्रेसी-आज दो अभी दो, आपदा पीड़ितों को राहत दो, भाजपा ने किया हमला

पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल ने समर्थकों के साथ गुरुवार की दोपहर को कांग्रेस मुख्यालय से सचिवालय के लिए कूच किया। सचिवालय से कुछ पहले उन्हें पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस पर कांग्रसी सड़क सड़क पर धरने पर बैठे। कांग्रेस का कहना है कि हाल ही में भारी बारिश व अतिवृष्टि से कुमांऊ व गढ़वाल मंडल में भारी जनहानि व आर्थिक नुकसान हुआ। हजारों लोग बेघर हो गए हैं। प्रदेश सरकार इस प्राकृतिक आपदा को लेकर गंभीर नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मीडिया से बातचीत में सरकार पर हमला बोला। कहा कि प्रदेश की जनता आपदा से कराह रही है और पूरी सरकार व मशीनरी गृहमंत्री अमित शाह की दून में प्रस्तवित रैली की तैयारियों में जुटी है, जो प्रदेश की जनता के साथ मजाक है। धरना स्थल पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय भी भाजपा राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है जो घोर निंदनीय है। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार व केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
हरीश रावत का चेहरा हुआ बेनकाब, रावत अति महत्वकांक्षी
उधर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि हरीश रावत का चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है। हरीश पंजाब और पार्टी दोनों से एक साथ बेरोजगार हो गए हैं। वो पहले कहते थे कि दलित को मुख्यमंत्री बनाना चाहते है, लेकिन बेरोजगार होते ही उनका असली चेहरा उनकी पार्टी ही नही, बल्कि जनता के सामने भी उजागर हो गया है। वो बाबा केदार से अपने पद के लिये आशीर्वाद लेते है, किसी अन्य के लिए नही।
कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड में हरीश रावत ने हमेशा अन्य नेताओं का विरोध ही किया है। उनकी चिट्ठी पत्री, हरकीपैडी का धरना उनके चेहरे को दिखाता है। रावत ने कभी भी अपने व अपने परिवार के सदस्यों के अलावा किसी और को आगे नही बढ़ने दिया है। अपनी पत्नी, बेटी, बेटा,साले, व सलाहकारों को फायदा पहुंचाने के अलावा उनका उत्तराखंड के विकास से कोई भी सरोकार नही रहा है। उनके समय मे खनन माफिया, शराब माफिया उनके इर्द गिर्द दिखते थे। डेनिस को भला कैसे भूला जा सकता है। उत्तराखंड की जनता अब रावत के प्रोपगेंडा में आने वाली नही है।
आपदा के बहाने विरोध कांग्रेस की राजनीतिक नौटंकी: चौहान
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस आपदा पीड़ितों की इस दुःख की घड़ी में मदद के बजाय इसमें भी अवसर तलाश रही है और राजनैतिक नौटंकी कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश में आयी आपदा के समय सरकार ने समय रहते है राहत और बचाव के सभी उपाय कर दिए थे। इसलिए जन हानि अधिक नहीं हो पायी और हजारों लोगों को रेस्क्यू किया गया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, और प्लेन समय पर रेस्क्यू के लिए तत्परता से मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि आपदा के समय कांग्रेसी राहत और बचाव कार्यों से दूरी बनाए हुए थे और भाजपा कार्यकर्ता लोगों के बीच जरुरत की सामाग्री पहुचाने से लेकर रेस्क्यू कार्यों में जुटे थे। वहीं कांग्रेसी अपने हाईकमान की परिक्रमा और आपसी द्वन्द में उलझें रहे और बाद में इस तरह के उपवास और नौटंकी के जरिये लोगो का ध्यान खीचने की कोशिश कर रही है। जनता सब जानती है। कांग्रेस अब विरोध की रस्म अदायगी कर रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।