नगर निगम की जमीन खुर्द बुर्द करने के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन
देहरादून में महानगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर और नगर निगम की जमीन खुर्द बुर्द करने के लिए आज मंगलवार को महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नगर निगम पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि वेदांत पुरम जन कल्याण समिति सहस्त्रधारा रोड की ओर से खसरा नंबर 143, खाता संख्या 123 की जमीन को खुर्दबुर्द किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम देहरादून की ओर से देहरादून महानगर के अन्तर्गत आने वाली मलिन बस्तियों में पेयजल कनेक्शन पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है, जो कि न्यायसंगत प्रतीत नहीं होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होनें बताया कि नगर निगम प्रशासन के इस निर्णय से पूर्व नगर निगम क्षेत्र में आने वाली मलिन बस्तियों का नियमितीकरण किया जाना चाहिए। इसके उपरान्त किसी प्रकार के अवैध अतिक्रमण पर रोक लगाई जानी चाहिए। ताकि पूर्व से स्थापित मलिन बस्तियों में बसायत कर रहे लोगों को बेघर न होना पड़े। लालचन्द शर्मा ने बताया कि देहरादून की जो मलिन बस्तिया बरसों पहले से बसी हुई हैं, यहां पर कई परिवारों के पास पूर्व से ही बिजली पानी के कनेक्शन है। उनसे दो वर्ष पूर्व तक नगर निगम द्वारा टैक्स भी लिया जाता रहा है ऐसे में नये कनेक्शनों पर रोक जनहित में न्यायोचित नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शर्मा ने मांग करते हुए कहा कि नये वार्डो में नये पोल पर स्ट्रीट लगाई जाए। डोर टू डोर कूड़ा उठान समय से हो। वाहनों में जीपीएस की सुविधा, प्रस्तावित योजनाओं जैसे पार्क आदि का काम जल्द शुरू किया जाए। साथ ही खुली हुयी नालियों के उपर स्लैप लगाया जाए। गांधी पार्क के जिम की मरम्मत करायी जाए। बस्तियों का टैक्स जमा करने की स्थिति साफ हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश प्रवक्ता दीप वोहरा, मंजू उपाध्याय, मंजु तोमर, आनंद त्यागी, अर्जुन सोनकर सचिन थापा, सुरेश चंद, हरेन्द्र चौधरी, सोमप्रकाश वाल्मीकि, अशोक शर्मा, सुनील बाँगा,अनूप पासी, गुरु कौशल आदि शामिल रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।