गंदे पानी की आपूर्ति के विरोध में कांग्रेसियों का जल भवन पर प्रदर्शन, सीजीएम को दिखाई गंदे पानी की वीडियो
इन दिनों देहरादून में स्मार्ट सिटी के नाम पर जगह जगह पेयजल व सीवर लाइनें टूटने के कारण नलों में गंदे आपूर्ति की शिकायत आम बात हो गई है। शहर के कई इलाकों पर गंदे पानी की सप्लाई के विरोध में कांग्रेसियों का गुस्सा फूट गया। गुरुवार को पूर्व विधायक राजकुमार और पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जल भवन पहुंचकर जल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग का घेराव किया। साथ ही उन्हें ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि जल्द व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो जाता तो जल भवन के समक्ष धरना दिया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने जल संस्थान की सीजीएम को कुछ वीडियो भी दिखाई। जिसमें गंदे पेयजल की आपूर्ति होती नजर आ रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यहां राजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार और महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेहरू कालोनी जल भवन स्थित मुख्य महाप्रबंधक के कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि लोगों के घरों के नलों में लगातार गंदे पानी की सप्लाई हो रही है और लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा है कि स्मार्ट सिटी एवं जल संस्थान के द्वारा की जा रही खुदाई कई स्थानों पर आपस में पानी व सीवर के पाईप टूट गये है और मिल गये हैं। इससे लोगों को गंदा पानी पीने को विवश होना पड़ रहा है और इससे लोग परेशान है व बीमार हो रहे है। उन्होंने कहा कि कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराये जाने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार डायरिया के मरीज बढ़ रहे है और कई बीमारियों से भी लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि कई दिनों से मन्नूगंज, झंडा मौहल्ला, नया गांव, कांवली रोड, फालतू लाईन, डालनवाला, गांधी रोड, इंदिरा कालोनी, नेमी रोड, बलवीर रोड, तेग बहादुर रोड आदि क्षेत्रों में गंदा पानही घरों में आ रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अवगत कराये जाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वीडियो में देखें इसी तरह हो रही गंदे पानी की आपूर्ति
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि जल संस्थान को बिगड़ती पेयजल व्यवस्था में शीघ्र सुधार करना चाहिए। अन्यथा अधिकारियों का घेराव और धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दून के सभी टयूबवैल की टंकियों की सफाई की जानी चाहिए। साथ ही दवाईयों का छिडकाव किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर सीवर लाइनों की भी मरम्मत नहीं की गई है। कई जगह लाइनों को बीच में ही छोड़ दिया गया है। इस पर सीजीएम ने कहा कि वह जल्द इस संबंध में एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजेंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर प्रदर्शन करने वालों में पार्षद अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, अमित, सोमप्रकाश बाल्मीकी, इमराना प्रवीन, अमित भंडारी, अशोक शर्मा, ओम प्रकाश, शांति रावत, नीरज नेगी, नमन, सुनील कुमार बांगा, अजय बेलवाल सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल रहे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।