मंडी शुल्क और जीएसटी में वृद्धि के खिलाफ पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
नए साल 2022 से मंडी शुल्क और जीएसटी में वृद्धि के साथ ही बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने देहरादून में पूर्व विधायक राजकुमार और महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा के नेतृत्व में तहसील के निकट प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने जनवरी 2022 से मंडी शुल्क में वृद्धि करने के साथ ही कपड़ों और जूतों पर 5फीसद से बढ़ाकर 12फीसद जीएसटी लगा रही है। जो कि व्यापारियों के लिए भारी परेशानियां खड़ी कर देगा। इस जनविरोधी नीति को वापस लिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में व्यापारियों को भारी समस्याओं से जूझना पड़ा था। सारा व्यापार ठप हो गया था। इससे अभी तक वे उभर नहीं पाए हैं। इनकी सहायता के लिए केंद्रीय सरकार को नीतियां बनाने की जरूरत थी, लेकिन सरकार इसके विपरीत व्यापारियों को परेशान करने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि अगर इस जनविरोधी नीति को वापस नहीं लिया गया तो हमें व्यापारियों के साथ आंदोलन को तेज करने को बाध्य होना पड़ेगा। प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि, नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, कमर खान, पार्षद अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, महानगर अल्पसंख्यक अध्यक्ष दानिश कुरेशी, महानगर महामंत्री नीरज नेगी, प्रवीण अरोड़ा, राम कपूर, अजीत सिंह, शेखर कपूर, हरमीत जयसवाल, राजेश मित्तल, राहुल शर्मा, संजीव टॉप, प्रवीन बांगा, प्रदीप डोरा, नदीम बैग, महताब आलम, राजेंद्र सिंह घई, विशाल, मोहम्मद इमरान, आमिर खान, फुजल अहमद, रोहित कपूर, भूरा भाई, राहुल कुमार, आशु रतूड़ी, चमन लाल आदि मौजूद थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।