कांग्रेसियों ने मनाई भारत छोड़ो आंदोलन की 81वीं बरसी, महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि

भारत छोड़ो आंदोलन की 81 वीं बरसी पर उत्तराखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। देहरादून में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में गाँधी पार्क स्थित गाँधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही गाँधीजी सहितच अन्य आंदोलनकारियों को याद किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर गोगी ने कहा कि 08 अगस्त को मुम्बई में कांग्रेस कार्यसमिति की ओर से गाँधी जी के नेतृत्व में आजादी के संघर्ष का सबसे बड़ा और व्यापक आंदोलन छेड़ने का आह्वान किया गया। इसके बाद 09 अगस्त को पूरे देश में अंग्रेजों भारत छोड़ो के स्वर गूंजने लगे। गाँधीजी ने इस आन्दोलन के लिए ही लोगों को करो या मरो का नारा दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष सुनील जायसवाल, आनंद त्यागी , अभिषेक तिवारी, राजेश पुंडीर, प्रमोद मुंशी, हरजीत सिंह, अरुण रतूड़ी, प्रमोद गुप्ता, उदय सिंह रावत, विजय भट्टराई, लकी राणा, सुभाष धीमान, शकील मंसूरी, सचिन थापा, अल्ताफ अहमद, रिपु दमन, पूनम कंडारी, निहाल, शहीद अहमद, आदर्श, वीरेंद्र पवार, भूपेंद्र नेगी, राहुल तलवार, सुनील कुमार, रामबाबू, सूरज क्षेत्री, मानसिंह गर्ग, मुकेश रेगमी, चुन्नीलाल, सैयद अली, मोहम्मद इकरार, मदनलाल आदि उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रातः गांधी पार्क पहुंच कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मालार्पण कर अगस्त क्रांति के क्रांतिकारियों व आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 81 साल पहले 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने जब अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दे कर अंग्रेज़ी हुकूमत को ललकारा तो अंग्रेज राज की नीवं हिल गयी। उस नारे ने पूरे भारत के करोड़ों निहत्थे लोगों को अंग्रेजों की तोपों और संगीनों के सामने खड़ा कर दिया। धस्माना ने कहा कि अगस्त क्रांति अंग्रेज राज के ताबूत पर आखरी कील साबित हुई। उसकी परिणीति 15 अगस्त 1947 को भारत की आज़ादी के रूप में हुई। इस अवसर पर नगर निगम पार्षद मुकीम, पूर्व पार्षद राजेश उनियाल, आनंद सिंह पुंडीर, अनुजदत्त शर्मा, प्रवीण कशयप आदि ने भी विचार व्यक्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी राज में आदिवासियों और दलितों पर अत्याचार बढ़ा : लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल
पछवादून जिलाध्यक्ष, कांग्रेस लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने अगस्त क्रान्ति दिवस को “आदिवासी गौरव दिवस” के रूप में भव्यता पूर्वक बनाया गया। इस दौरान आदिवासी समुदाय के लोगों को सम्मानित किया गया। लक्ष्मी कपरुवान अग्रवाल ने अगस्त क्रांति पर विस्तार से चर्चा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने पछवादून कांग्रेस कमेटी की ओर से कालूराम, बीरसिंह, फूल सिंह, राम सिंह, मैहर सिंह, छोटा, रामेश्वर. सोहन, सोम सिंह, पूरन, सुमित्रा, करतार सिंह, रामलाल, चमनी, मुन्नी, निशा, श्यामो मानसी, सोनिया, कमला आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुमन , इमरान, ओबीसी जिला अध्यक्ष अजमेर राठोर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरबान दास आदि मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।