यूसीसी में लिव इन रिलेशनशिप के प्रावधान के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएगी कांग्रेसः गोगी

देहरादून में महानगर कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे मेरा वोट मेरा अधिकार कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी एवं महानगर के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह ने कहा कि मेरा वोट मेरा अधिकार के तहत जिनको जिम्मेदारी दी गई है। उसकी समय पर समीक्षा भी की जाएगी। उन्होंने कहा की समान नागरिक संहिता और इसमें लिव इन रिलेशनशिप के प्रावधान के ख़िलाफ़ भी जानता के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जानता से उनके मतदान का अधिकार छीन रही है, जो कि लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है। उत्तराखंड में निगम चुनाव के दौरान जिस तरह से मतदाता सूची से नाम गायब किए गए और बोगस नाम जोड़े गए, इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक प्रोफार्मा तैयार किया गया है। इससे सूचना के अधिकार के तहत चुनाव आयोग से सवाल पूछे जाएँगे। फिर आगे की कार्यवाही की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी तरह महाराष्ट्र में भी करीब 26 लाख वोट इधर उधर किए गए। नतीजा ये रहा है इंडिया गठबंधन ने लोक सभा चुनाव में जीत हासिल की, लेकिन उसने विधान सभा चुनाव में ऐसा प्रदर्शन कैसा किया कि कम सीटों पर ही सफलता मिली। ये प्रश्न राहुल गांधी ने सदन में भी उठाया था। इसी क्रम में हर प्रदेश में ये कार्यक्रम चला जा रहा है। इसी के तहत सभी पार्षद और पार्षद प्रत्याशियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में मुख्य रूप से पार्षद अर्जुन सोनकर, इतत्त ख़ान, अभिषेक तिवारी, रोबिन त्यागी, अभिनव थापर, संगीता गुप्ता, मोनिका चौधरी, मुकीम अहमद भूरा, विनीत प्रसाद बंटू, सुनीता प्रकाश, रमेश कुमार मंगू , अर्जुन पासी, सागर लम्मा, सुमित्रा ध्यानी, ललित बद्री, इलयाइस अंसारी, वीरेंद्र पंवार, अशोक कुमार, विजेंद्र चौहान आदि मौजूद थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।