136 वें स्थापना दिवस पर प्रदेश मुख्यालय और जिला मुख्यालयों में कांग्रेस निकालेगी तिरंगा यात्रा
कांग्रेस पार्टी के 136 वें स्थापना दिवस को उत्तराखंड में भी धूम धाम से मनाया जाएगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को 28 दिसंबर के आयोजनों के लिए जारी परिपत्र की जानकारी उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रेस से साझा की। उन्होंने बताया कि पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह की ओर से सभी जिला और महानगर कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि 136 वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश मुख्यालय व जिला मुख्यालयों पर तिरंगा यात्रा आयोजित की जाय व किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के प्रति पार्टी सदभावना व समर्थन व्यक्त करें।
धस्माना ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी के सांसद पूर्व सांसद, विधायक पूर्व विधायक, पिछले लोक सभा व विधानसभा चुनाव में प्रत्याक्षी रहे नेता, पार्टी के प्रदेश, जिला महानगर नगर , ब्लॉक के पदाधिकारी इन कार्यक्रमों में हिस्सेदारी निभाएं। ऐसी अपेक्षा प्रदेश अध्यक्ष ने की है। धस्माना ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी का सोशल मीडिया विभाग एक विशेष अभियान चलाएगा। जिसमें पार्टी के सांसद पूर्व सांसद विधायक पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी व एआईसीसी व पीसीसी सदस्य ” सैल्फी विद तिरंगा ” के तहत तिरंगे के साथ सैल्फी ले कर सोशल प्लैटफॉर्म में पोस्ट करेंगे।
धस्माना ने बताया कि देहरादून में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में 28 दिसंबर को प्रातः 11 बजे प्रदेश मुख्यालय से तिरंगा यात्रा शहर में निकलेगी। जिसमें पार्टी के सभी अनुशांगिक संगठनों के पदाधिकारी व देहरादून में उपस्थित पार्टी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा विधानसभा 2017 में पार्टी के प्रत्याक्षी रहे नेता, पार्षद व पार्षद का चुनाव लड़े साथी तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।