चार जून को कांग्रेस का जिलों में अभियान, सभी आयु वर्ग को लगाए जाएं कोरोना के टीके, देंगे ज्ञापन
उत्तराखंड में सभी आयु वर्ग के लोगों को कोरोना के निशुल्क टीके लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस चार जून को प्रदेशव्यापी अभियान चलाएगी।
उत्तराखंड में सभी आयु वर्ग के लोगों को कोरोना के निशुल्क टीके लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस चार जून को प्रदेशव्यापी अभियान चलाएगी। इसके तहत देहरादून में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में राज्य की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को ज्ञापन दिया जाएगा। वहीं सारे 13 जिलों में कार्यकर्ता जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे।
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि पूरे राज्य के तमाम नागरिकों को कोरोना के निशुल्क टीके लगाए जाने आवश्यक है। तभी इस महामारी को रोका जा सकता है। जिला मुख्यालयों में जिलाधिकारी के माध्यम से कार्यकर्ता इस मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजेंगे। इसमें यह मांग की जाएगी कि उत्तराखंड समेत देश के तमाम राज्यों में निशुल्क टीकाकरण के लिए सरकार अपनी भेदभाव नीति को छोड़कर एक साथ देशभर में टीकाकरण अभियान तेज गति से चलाएं।
उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरे देशों की आबादी के लिहाज से भारत की बड़ी आबादी है। ऐसे में लोगों को जल्द से जल्द टीकाकरण करके ही कोरोना के खतरों से बचाया जा सकता है। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के वेणुगोपाल के विस्तृत संदेश मिले हैं। इसके तहत ही चार जून को उक्त कार्यक्रम किया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।