पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के दिन कांग्रेस सभी जिलों के 12 शिवालयों का गंगाजल से करेगी अभिषेक, लगाया ये आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ धाम के दौरे पर आएंगे। वहीं, कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर केदारतनाथ धाम में निर्माण कार्यों की सुस्त रफ्तार पड़ने का आरोप लगाया।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/11/गणेशगोदियाल.png)
प्रदेश कांग्रेस ने पिछले पांच साल में केदारनाथ धाम में निर्माण कार्य अवरुद्ध होने का आरोप लगाया। साथ ही पीएम मोदी के दौरे के दिन विरोध करने का निर्णय लिया। इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस संबंध में सभी जिला व महानगर अध्यक्षों को पत्र लिखकर कहा है कि पांच नवंबर को नरेन्द्र मोदी केदारनाथ आ रहे हैं। वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री ने केदारनाथ दौरे के दौरान कई वादे किए थे। भाजपा सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल में सारे निर्माण कार्य अवरुद्ध हो गए हैं। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पांच नवंबर को सभी जिलों में 12-12 शिवालयों में जलाभिषेक करने का निर्णय लिया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी जिला व महानगर अध्यक्ष इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य करें और अधिक से अधिक संख्या में कार्यकत्र्ताओं को इस कार्यक्रम से जोड़ें।
उधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पौड़ी जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। यहां नई कार्यकारिणी का गठन होने तक विनोद सिंह नेगी को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह कदम पौड़ी में हाल ही में हुए संगठन के एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के बीच आपसी टकराव की घटना सामने आने के बाद उठाया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।