जिम ट्रेनर की मौत की सीबीआई जांच की मांग और शांतरशाह रेप केस को लेकर कांग्रेस मुखर, हरिद्वार में दो दिन प्रदर्शन

उत्तराखंड के हरिद्वार में जिम ट्रेनर की संदिग्ध मौत और शांतरशाह रेप केस प्रकरण को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है। रेप केस मामले को लेकर आज रुड़की एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन होगा। वहीं, जिम ट्रेनर वसीम हत्याकांड की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर कांग्रेस हरिद्वार एसएसपी कार्यालय के समक्ष एक सितंबर को प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल वसीम के घर भी पहुंचा। जहां उन्होंने न्याय की मांग को लेकर एक सितंबर के प्रदर्शन का ऐलान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आज झबरेड़ा विधानसभा के अंतर्गत ज्वालापुर थाने के ग्राम सोल्हपुर गाड़ा वसीम मोनू के घर पहुंचे। विगत 25 अगस्त को तथाकथित गौकशी के मामले में पुलिस की पिटाई के बाद तालाब में डूबने से वसीम की संदिग्ध मौत हो गई थी। वसीम जिम का संचालन करता था। कांग्रेस नेताओं ने वसीम के परिजनों से मुलाकात की। साथ ही वसीम के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस मामले की सीबीआई जांच हाई कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में करवाने की मांग के लिए राज्य व केंद्र की सरकार पर दबाव बनाने की घोषणा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सहारनपुर के लोकसभा सांसद काजी इमरान मसूद, मंगलौर विधायक काज़ी निजामुद्दीन, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, पिरान कलियर विधायक फुरकान, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना शामिल थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को कांग्रेस नेताओं ने बताया कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल उक्त मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व राज्य के पुलिस प्रमुख से मिल कर पूरे मामले की सीबीआई जांच हाई कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में करवाने की मांग कर चुका है। अब इस मामले पर कांग्रेस पार्टी आगामी 1 सितंबर को हरिद्वार के एसएसपी दफ्तर पर प्रदर्शन भी करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मामले में गंभीर है। राज्य भर में महिलाओं अल्पसंख्यक समाज के लोगों व अनुसूचित जातियों के लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं। सरकार व पुलिस का संरक्षण असामाजिक तत्वों को मिल रहा है, यह एक बड़ा चिंता का विषय है। इसको कांग्रेस पार्टी बहुत गंभीरता से ले रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने आगामी 31 अगस्त को कानून व्यवस्था पर होने वाले ब्लॉक स्तर पुतला दहन कार्यक्रम का आह्वान किया है। इसके साथ हो उसी दिन रुड़की में शांतरशाह में विगत जून माह में हुए नाबालिग के बलात्कार व निर्मम हत्या मामले में आज तक अपराधियों की गिरफ्तारी न होने के खिलाफ रुड़की एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने बताया कि सहारनपुर के लोकसभा सांसद काजी इमरान मसूद ने कहा कि वे देश के ग्रह मंत्री से इस प्रकरण पर मुलाकात कर सीबीआई जांच की मांग करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अपराधी की कोई जाती नहीं होती और कोई धर्म नहीं होता, वो मात्र अपराधी होता है। अगर पुलिस जाति धर्म के आधार पर कार्रवाई करेगी तो इस तरह के अपराध घटित होते रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा ऐसी घटनाओं के खिलाफ कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।