रविदास जयंति पर कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने की पूजा अर्चना, किया प्रसाद वितरण

संत शिरोमणि व रैदासी पंथ के संस्थापक संत रविदास जी के 644 वीं जयंती के अवसर पर आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राजधानी में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में भागीदारी की। इस मौके पर संत रविदास को श्रद्धासुमन अर्पित किए। लोगों से संत रविदास के बताए रास्ते पर चलने का आह्वाहन किया।
आज प्रातः धस्माना जीएमएस रोड कांवली के शास्त्रीनगर में रविदास मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने हवन, पूजा पाठ में शिरकत कर संत रविदास जी की मूर्ति पर मालार्पण किया व तत्पश्चात भंडारे में प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर धस्माना ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संत जी की जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित की।

उन्होंने कहा कि संत रविदास एक असाधारण व श्रेष्ठ संत थे। वह जीवन के सत्य को कर्म को व अध्यात्म की गहराई को बड़े साधारण ढंग से जनमानस को समझाते थे। धस्माना ने कहा कि संत रविदास जी का एक वचन मन चंगा तो कठौती में गंगा, सबसे ज्यादा प्रचलित है। उन्होंने कहा कि संत कबीर, संत रामानंद के समकालीन संत रविदास की कही बाणी गुरुग्रंथ साहब में विशेष स्थान रखती है।
उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने धर्म व भगवान के नाम पर पाखंड का हमेशा खंडन किया। उन्होंने धर्म कर्म और आध्यात्म की बहुत ही सरल व्याख्या की। इस अवसर पर डॉक्टर बीआर अंबेडकर महासभा शास्त्रीनगर के अध्यक्ष अवधेश कठेरिया, मनोज, जोगेंद्र,मुकेश, संजय, विपीन, अशोक कुमार, यशपाल, कोविद, प्रदीप कुमार, रोहित, पूर्व पार्षद ललित भद्री, कांग्रेस नेता महेश जोशी, अनुज दत्त शर्मा, श्रीमती गुड्डी आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।





