कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने किया मेडिकल स्टाफ व पुलिस कर्मियों को सम्मानित

इस अवसर पर अस्पताल परिसर में उपस्थित सभी मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए धस्माना ने कहा कि प्रेमनगर आपताल में किशननगर चौक से लेकर सहसपुर तक व प्रेमनगर से लेकर ठाकुरपुर आर्केडिया तक की कम से कम एक लाख आबादी को कवर करता है। अवस्थापना, उपकरण व स्टाफ के भारी अभाव के बावजूद अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व अन्य स्टाफ ने इस कठिन कोरोना काल में बीमारों के इलाज व सेवा की। उन्होंने अपनी जान तक की भी परवाह नहीं की, इस पर सभी स्टाफ साधुवाद के पात्र हैं। हम समाज की ओर से आपको सलाम करने व धन्यवाद करने आये हैं।
उन्होंने कहा कि चाहे वो मैडिकल स्टाफ हो या पुलिसकर्मी, या फिर आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, इस कठिन दौर में सेवा करने वालों के प्रति कृतज्ञता व धन्यवाद का भाव प्रकट करना सब की जिम्मेदारी है। धस्माना ने प्रेमनगर थाने व बसंत विहार थाने पहुंचकर पुलिस स्टाफ को भी जूस मिनरल वाटर तथा ऑक्सीमीटर भेंट किए।
इस अवसर पर धस्माना के साथ पार्षद जितेंद्र तनेजा, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुमित खन्ना, युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष गौतम सोनकर, महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष सुशीला शर्मा, वरिष्ठ नेता महेश जोशी, सरोज भाटिया, संगीता, ज्योति चौधरी, वीरू बिष्ट, विरेश शर्मा, अमित खन्ना, रविंदर सिंह रैना, सायरा, पीयूष तनेजा शामिल रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
सूर्यकांत धस्माना जी सही काम कर रहे हैं