101 शिक्षक शिक्षिकाओं को कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने किया सम्मानित, बोले-कांग्रेस मैनिफेस्टो में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार प्राथमिकता
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने 101 शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगर कोई इमारत खराब बन जाये तो वो गिरा कर दुबारा बन सकती है, कोई कल कारखाना खराब बन जाए या सड़क खराब बन जाये तो वो सब दुबारा बन सकती है, किंतु अगर आने वाली पीढ़ी खराब बन जाये तो वो पीढ़ी न तो दोबारा बन सकती है न सुधर सकती है। इसलिए पीढ़ियों के निर्माण करने वालों की बड़ी जिम्मेदारी होती है। पीढ़ियों के निर्माता शिक्षक होते हैं। इसलिए उनके कंधों के ऊपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। तभी शिक्षक और गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में चाहे सरकारी शिक्षा हो या निजी क्षेत्र की शिक्षा ,दोनों क्षेत्र महत्वपूर्ण हैं। दोनों में शिक्षा दे रहे शिक्षक समान आदर के हकदार हैं। अगर कहीं सुधार की आवश्यकता है तो वो सिस्टम में है और सिस्टम को सुधारने के लिए नीति की आवश्यकता है। इसके लिए कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में सबसे ज्यादा प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को देने जा रही है।
धस्माना ने कहा कि कोविड काल में सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव शिक्षा के क्षेत्र में पड़ा है। क्योंकि प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थी और शिक्षक दोनों ही परेशान हैं। स्कूल में शुरुआत करने वाले बच्चों ने तो स्कूल देखा ही नहीं। धस्माना ने राज्य व देश के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को कोविड काल की कठिन परिस्तिथियों में शिक्षण कार्य जारी रखने के लिए विशेष रूप से बधाई दी।
कार्यक्रम में विचार रखते हुए अकेशिया स्कूल के प्रधानाचार्य जॉन नंदा ने कहा कि आज के युग में भी शिक्षक समाज की सबसे महत्त्वपूर्ण कड़ी है। अगर वो अपने काम को मिशन के रूप में लेता है तो आज भी समाज में उनका सबसे बड़ा स्थान है। रोज माउंट स्कूल के प्रधानाचार्य मधुकर धीमान, सर सैय्यद पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य नफीस हसन , आर्यन स्कूल के वरिष्ठ प्राध्यापक कुलदीप जखमोला,प्रधानाचार्य माधवी शर्मा, प्रधानाचार्य अब्दुल वाजिद, गौतम इंटरनैशनल से रेखा कौशिक, ऐन मेरी स्कूल से एकता वासुदेव, निंबस कॉलेज की प्रधानाचार्य अलका गौड़, हिलग्रेज से कीर्ति नेगी समेत 101 शिक्षक शिक्षिकाओं को धस्माना के साथ मंजू त्रिपाठी, गौतम सोनकर, शेयमती, जया गुलानी, सुशीला शर्मा, संगीता गुप्ता, महेश जोशी, ललित भद्री, अनुज दत्त शर्मा, उदय पंवार, प्रताप असवाल, विवेक घिल्डियाल ने शाल पहना कर व कोरोना सुरक्षा किट भेंट कर सम्मानित किया। संचालन श्रीमती मंजू त्रिपाठी ने किया।






