पोलखोल महाअभियान में कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी को घेरा

केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर जहां बीजेपी जनसंपर्क महाअभियान चला रही है, वहीं इसके जवाब में कांग्रेस पोलखोल महाअभियान चला रही है। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर चाय पर चर्चा, बैठकों और गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। देहरादून में महानगर कांग्रेस के तत्वावधान में आज किशन नगर वाक़् 12 में सभा का आयोजन किया गया। इसमें बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकारों को कई मुद्दों पर घेरा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से हर कोई परेशान है। वहीं, सरकार लैंड जिहाद और लव जिहाद में लोगो उलझा कर रखना चाहती हैं। ताकि आम लोगों के मूल मुद्दों से ध्यान बटा रहे। डबल इंजन की सरकार ने पिछले कई वर्षों से स्मार्ट सिटी के नाम पर राजधानी देहरादून की खूबसूरती को बदसूरती परिवर्तित कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में सभी सौ वार्ड में ऐसे कार्यक्रम कर भाजपा के 9 सालों के शासन की कमियों को जनता के बीच में रखा जाएगा। कार्यकर्म संयोजक सूरज क्षेत्री ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप सेक्टर इंचार्ज विपुल नौटियाल, अभिषेक तिवारी, अंकित थापा, बाबूराम, कामिनी, अर्जुन शर्मा, उत्तम क्षेत्री, सूर्य शर्मा, मनीष, विपिन, राहुल, निखिल, तुषार, राहुल, गणेश आदि मौजूद थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।