कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने महानगर की सड़कों का किया पैदल भ्रमण, लोगों ने नापे गड्ढे, लोनिवि के विभागाध्यक्ष से की बात

मेहुवाला में क्षेत्रवासियों ने बताया कि वैसे तो सड़क पर पिछले दस वर्षों से कोई काम ही नहीं हुआ, किंतु पिछले डेढ़ दो वर्षों से पानी की पड़ने के बाद से सड़क अब नाला बन गयी है। बार बार कहने के बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। क्षेत्रवासियों ने धस्माना को आठ इंच से एक एक फुट के गड्ढे नाप कर दिखाए। धस्माना ने क्षेत्रवासियों के सामने ही पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष अयाज़ अहमद से फोन पर वार्ता कर सड़क की बदहाली बयां की। साथ ही तत्काल सड़क पुनर्निर्माण की मांग करते हुए कहा कि अगर शीघ्र इस पर कार्यवाही नहीं की जाती तो मजबूर हो कर उनको जन आंदोलन करना पड़ेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने इसके बाद राजपुर रोड में जीआरडी स्कूल के पास सड़क किनारे खतरनाक रूप से टूटी फुटपाथ का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने महीनों से खुदे ओल्ड सर्वे रोड व सेवकाश्रम रोड की बदहाली का पैदल चल कर क्षेत्र के लोगों के साथ निरीक्षण किया । धस्माना ने राजधानी के सभी क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र की सड़कों की फोटो व वीडियो उनके मोबाइल नंबर पर भेजें। इससे वह स्वयं मौके पर पहुंच कर उनका निरीक्षण करेंगे व सोए हुए प्रशाशन को जगाने का काम करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि वह बहुत जल्द ध्वस्त पड़ी व जर्जर सड़कों से अपना फेस बुक लाइव प्रोग्राम शीघ्र शुरू करेंगे। साथ ही राजधानी की ध्वस्त पड़ी सड़कों के लिए संबंधित विभागों व अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे। आज धस्माना के साथ अनुज दत्त शर्मा, मोहमद शाहिद, सुब्रत शर्मा, अनीस अंसारी, शिवानंद घिल्डियाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद फारुख, सौरभ नौटियाल, अनिल कुमार, पूर्व पार्षद राजेश उनियाल, पार्षद प्रतिनिधि मुरसलीन अली, मोहम्मद उमर, आनंद सिंह पुंडीर, दिलशाद अली गुज्जर, मोहम्मद आशिक, वहदूद हसन, मेहंदी हसन शामिल रहे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।