कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा, मदद का दिया आश्वासन, कोरोना नियमों का भी रख लेते ख्याल

उत्तराखंड में देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र में आपदा ग्रस्त बिजनाड़ क्षेत्र का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने दौरा किया। इस क्षेत्र में बादल फटने से तबाही मची। चकराता तहसील के अंतर्गत क्वांसी के पास खेड़ा बिजनाड़ में कोल्हा निवासी कुछ ग्रामीण किसानों की छानिया है। गुरुवार सुबह अतिवृष्टि के कारण बादल फटने से बिजनाड़ में रह रहे स्थानीय ग्रामीण कालिया, फंकियारु व गुंता नामक तीन ग्रामीण परिवारों की छानी पर पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा आ गया। जिसकी चपेट में आने से मुन्नादास और एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं, एक बच्ची सहित दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र में आपदा पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उनको हर मुमकिन मदद प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया। आपदा प्रभावितों को मौलिक सुविधाएं व जरूरत की चीजें उपलब्ध कराने के लिए कांग्रेस ने जिला प्रशासन से वार्ता कर उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सब कुछ ठीक था, लेकिन चिंताजनक बात ये थी कि यहां कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया गया। ना ही शारीरिक दूरी का ख्याल रखा गया। साथ ही कई लोगों के मास्क भी मुंह व नाक से नीचे लटके हुए थे। इन दिनों कोरोना गांव गांव में हमला बोल रहा है। कोरोना की तीसरी लहर की भी संभावना जताई जा रही है। ऐसे में लोगों का भीड़ के रूप में सटकर खड़े होना और नियमों का पालन न करना गंभीर परिणाम दे सकता है।
भ्रमण के दौरान चकराता विधायक व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आपदा स्थल का जायजा लिया और वहां के निवासियों से भेंट कर तत्पश्च्यात संबंधित अधिकारीयों से वार्ता कर आपदा पीड़ितों को तत्काल समुचित राशन उपलब्ध कराने व ग्रामीणों को सुरक्षित विस्थापित करने का आवश्यक निर्देश दिए। प्रीतम सिंह ने कहा की कांग्रेस हर क्षण पीड़ितों की सहायता के लिए पूर्ण सामर्थ्य के साथ समर्पण व सेवाभाव से जुटी हुई है। कांग्रेस पार्टी का हर एक साथी पीड़ित लोगों के सहयोग के लिए समर्पित है। उन्होंने मृतक आश्रितों को दस दस लाख रुपया मुआवजा देने की मांग सरकार से की है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।