एलटी अभ्यर्थियों के धरने में शामिल हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन

उत्तराखंड में पिछले कई महीनों से एलटी चयनित अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति के लिए दर दर भटक रहे हैं। करीब तीन माह से वे देहरादून में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के प्रांगण में धरना भी दे रहे हैं। उनके धरने को समर्थन देने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने धरनास्थल पहुंचे। उन्होंने आन्दोलंतरत अभ्यर्थियों को आश्वाशन दिया कि वे उनकी अति शीघ्र नियुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि वह बहुत व्यथित हैं कि यूकेएसएसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद पिछले छह महीनों से राज्य के शिक्षित 1352 अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र लेने के लिए दर दर की ठोकर खा रहे हैं। सरकार और सरकारी सिस्टम उनकी समस्या के समाधान प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है। इसके कारण बरसात के मौसम में खुले असमान के नीचे भीगते हुए चयनित अभ्यर्थियों को सड़क पर धरने में बैठना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह उनकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल से भी मिलकर इस समस्या का समाधान करवाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने आंदोलनरत एलटी अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि प्रदेश कांग्रेस उनके एक सूत्रीय मुद्दे पर सड़क, सदन व न्यायालय हर जगह पूरी ताकत के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि आगामी 25 जुलाई को उच्च न्यायालय नैनीताल में उनके मामले की पैरवी राज्य सरकार के महाधिवक्ता पूरी तत्परता से करें। इसके लिए कांग्रेस राज्य सरकार के न्याय विभाग व मुख्य सचिव से भी आग्रह करेगी। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस इस लड़ाई को सड़क में भी लड़ने को तैयार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि अगर 25 जुलाई को भी यह मामला नहीं सुलझा तो पार्टी के विधानमंडल दल में इस मुद्दे को रखा जाएगा। ताकि विधानसभा के आगामी मॉनसून सत्र में पार्टी युद्ध पर सदन में सरकार से इस मामले में सवाल पूछेगी। साथ ही सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के मीडिया सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह, प्रदेश महासचिव नवीन जोशी, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल, प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष मदन लाल, प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिंदवाण भी उपस्थित रहे। एलटी चयनित अभ्यर्थियों के नेता रोहित असवाल, गौरव नौटियाल, जोगेंद्र नाथ, रमेश पांडे, जोगेंद्र नाथ, रोहित असवाल, बलदेव पंवार, नरेंद्र सिंह, विवेक उनियाल, आरती असवाल समेत बड़ी संख्या में एलटी चयनित अभ्यर्थी धरने पर बैठे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।